मनोरंजन

Digvijay Rathi हुए Bigg Boss से आउट, सोशल मीडिया में हुई हलचल 

Digvijay Rathi: सलमान खान का पॉपलुर शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) चर्चा में बना हुआ है। शो अब फाइनल होने वाला है। विनर बनने के लिए हर कोई तेजी से दिमाग लगाकर गेम खेल रहे है। इस दौरान शो में अब बड़ा खेला हो गया है। सलमान खान के शो से दिग्विजय राठी (Digvijay Rathi) बहार निकल गए हैं। जैसे ही ये खबर सामने आई है। तबसे सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। हर कोई इस पर रिएक्ट कर रहे हैं।

बिग बॉस ने दिया टास्क

दरअसल, बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट BiggBoss_Tak ने शो से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि बिग बॉस ने बॉटम 6 के कंटेस्टेंट से किसी एक का नाम बताने को कहा है जिसे बाहर होना चाहिए। इसमें चुम, करणवीर, चाहत, दिग्विजय ने यामिनी का नाम लिया। शिल्पा ने एडिन का नाम लिया और रजत, विवियन, अविनाश, सारा, कशिश, ईशा, एडिन और यामिनी ने दिग्विजय का नाम लिया। 

यह भी पढ़े: Cancer Prevention: ज्यादा गर्म चाय या कॉफी पीने से हो सकता है कैंसर!

शो के लेटेस्ट एपिसोड में होगा बड़ा खेल 

इस टास्क से दिग्विजय को भारी नुकसान हुआ है। उन्हें शो से बेघर कर दिया गया है। हालांकि अब पूरे खेला क्या हुआ है वो तो शो के आने वाले एपिसोड में ही पता लग पाएगा। गौरतलब है कि बिग बॉस ने शो में एक नया टास्क रखा था। हाल ही में आए शो से जुड़े अपडेट के ट्वीट के हिसाब से बिग बॉस ने श्रुतिका से काम के आधार पर घरवालों की रेकिंग करने के लिए कहा था, जिसमें चाहत पांडे, कशिश, ईशा सिंह, दिग्विजय, एडिन और यामिनी बॉटम 6 में थे।

सोशल मीडिया पर हो रही बातें

दिग्विजय ने बिग बॉस को अलविदा कर दिया है । ऐसे में सोशल मीडिया पर भी हलचल बढ़ गई है। लोग इसके बारे में चर्चा कर रहे हैं कि शो में क्या हुआ है। गौरतलब है कि शो अपने फिनाले के करीब है, तो कुछ ना कुछ तो खेला होगा ही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *