Doiwala Girl Death Case: बजरंगदल ने मृतक कन्या को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Doiwala Girl Death Case: डोईवाला में क्रेशर पर 13 साल की सजनी की संदिग्ध परिस्तिथि में हुई मृत्यु पर विश्व हिन्दू परिसद बजरंगदल ने सम्पूर्ण हिन्दू संघठनो का आवाहन कर व साथ में क्षेत्र के लोगों ने मृतक बच्ची को श्रद्धांजलि अर्पित की और साथ ही प्रशासन से न्याय की मांग की। जिसमें विभाग संयोजक नरेश उनियाल जी, प्रांतीय साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकाष वर्मा जी, जिला अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय जी, जिला मंत्री अजय भगवा जी, जिला संयोजक हरीओम कुशवाह जी, जिला उपाध्यक्ष सन्तोष जी एवं संघठन के सभी पदाधिकारी उपस्तिथ रहें।
यह भी पढ़ें: Ramnagar Crime News: बीच रास्तें से रहस्यमय तरीके से लापता हुई महिला
डोईवाला स्थित कुड़कावाला में किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में डोईवाला चौक पर जाम और पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेकने के आरोप में पुलिस ने 327 लोगों पर 9 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। इनमें से 12 महिलाओं समेत 27 लोगों को नामजद भी किया गया है।

इन धाराओं में हुआ मुकदमा (doiwala girl death case)
हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालना, अभद्र भाषा का प्रयोग करना, पथराव समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा शिकायत में पांच पुलिसकर्मियों को जख्मी करने का भी आरोप है। जिसमें से एक पुलिसकर्मी को हायर सेंटर रेफर किया गया है। डोईवाला कोतवाली के एसएसआई विनोद सिंह राणा की शिकायत पर पुलिस ने यह मुकदमे दर्ज किए हैं।
यह भी पढ़ें: Almora News: भरभराकर गिरा पहाड़ का हिस्सा! पूरी जगह छाई धुंध
किस वजह से हुआ हंगामा?
अपनी तहरीर में एसएसआई ने बताया कि कुड़कावाला स्थित (doiwala crime news latest) क्रेशर प्लांट में कर्मचारियों ने 13 वर्ष की किशोरी को कमरे में बंद कर दिया था। जिसमें किशोरी ने फांसी लगा ली थी। पूरे मामले में मोहसिन और मोबिन निवासी कुड़कावाला, डोईवाला के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसके बाद किशोरी के शव का पोस्टमार्टम होते ही उसे परिजनों के सुपुर्द भी कर दिया गया था। किशोरी के परिजनों की सहमति से किशोरी का दाह संस्कार देहरादून स्थित लक्खीबाग में शमशान घाट पर किया गया।