हेल्थ

Fatty Liver Symptoms: शराब नहीं पीते? फिर भी हो सकता है लीवर खराब

Fatty Liver Symptoms: लिवर हमारे शरीर का एक जरूरी हिस्सा है। यह खाना पचाने से लेकर शरीर से टॉक्सिंस बाहर निकालने का भी काम करता है। लेकिन, आजकल बदलते लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से लिवर से जुड़ी बीमारियां हर किसी को हो रही है। एक ऐसी ही गंभीर समस्या है नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर डिजीज जिसे एनएफलड भी कहते हैं।

शराब नहीं पीते? हो सकता है लीवर खराब (Fatty Liver)

हैरानी वाली बात है कि यह बीमारी उन लोगों को भी हो सकती है जो शराब नहीं पीते हैं। उनके लीवर में चर्बी जमा हो जाती है। ज्यादातर लोग इसकी पहचान समय पर नहीं कर पाते क्योंकि इसके लक्षण शुरू में नजर नहीं आते हैं। अगर इसे नाराज (liver health) किया जाए तो धीरे-धीरे लिवर पूरी तरह से खराब हो जाता है।

यह भी पढ़ें: Women Health Tips: किशमिश खाने से दूर होगी खून की कमी! ऐसे करें इस्तेमाल

क्या है फैटी लीवर के लक्षण? (Fatty Liver Symptoms)

आमतौर पर नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर डिजीज बिना किसी लक्षण के नजर आती है। लेकिन, कुछ मामले ऐसे हैं जिनमें यह लक्षण जरूर नजर आ जाते हैं-

  • थकान
  • पेट के ऊपरी हिस्से में हल्का दर्द
  • पेट फूलना
  • पैरों में सूजन
  • सांस लेने में तकलीफ
  • त्वचा पर खुजली
  • त्वचा के नीचे जाले जैसे निशान दिखाना
  • हाथों का लाल होना
  • आंख और स्किन का पीला पड़ना

फैटी लीवर के कारण (Fatty Liver Causes)

  • मोटापा
  • परिवार में पहले किसी और को होना
  • इन्सुलिन रेजिस्टेंस
  • टाइप-बी डायबिटीज
  • खून में ज्यादा फैट

इन लोगों को ज्यादा खतरा

जिन लोगों के परिवार में फैटी लिवर या मोटापे (obesity) का इतिहास है उन लोगों को समस्या का ज्यादा खतरा रहता है। जिनके शरीर में ग्रोथ हार्मोन की कमी होती है और हाई कोलेस्ट्रॉल होता है। इसके अलावा मेटाबॉलिक सिंड्रोम और पेट के आसपास ज्यादा फैट होना। साथ ही पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम के मरीज को भी इस बीमारी का खतरा रहता है।

यह भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha: सिर्फ हल्ला मचा रही ये फिल्म या सही में कमाल है?

डॉक्टर के पास जाने का समय (Fatty Liver Disease)

अगर आपको कोई भी लक्षण लंबे समय तक बना रहता है और चिंता हो रही हैं। तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। जिससे बीमारी की जांच और पहचान जल्द से जल्द हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *