GATE 2025: प्रयागराज में नहीं होगी गेट परीक्षा, हुआ बड़ा बदलाव
GATE 2025: आईआईटी रुड़की ने गेट 2025 की परीक्षा के केंद्र में एक बड़ा बदलाव किया है। प्रयागराज में मेला 2025 के कारण यह फैसला लिया गया है। प्रयागराज में आयोजित होने वाली 15 और 16 फरवरी 2025 की गेट परीक्षा लखनऊ में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को इस बदलाव के बाद नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कहा गया है। यह बदलाव गेट परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए समय से तैयारी और सही जानकारी प्राप्त करने का एक जरूरी कदम है।

महाकुंभ के कारण लिया फैसला (GATE 2025 Exam)
महाकुंभ के आयोजन के चलते प्रयागराज आने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। 26 फरवरी को महाकुंभ मेले की समाप्ति के चलते लगातार प्रयागराज पहुंचने वाली सड़कों पर देर तक जाम लग रहा है। ऐसे में प्रयागराज में निर्धारित गेट 2025 परीक्षा केंद्र में भारी भीड़ और व्यवस्था की आशंका जताई जा रही थी।
यह भी पढ़ें: Bank Job: पंजाब एंड सिंध बैंक में निकली बंपर भर्तियां; 85,000 से ज्यादा सैलरी
आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee ) ने फैसला लिया कि 15 और 16 फरवरी 2025 को होने वाली गेट परीक्षा के लिए प्रयागराज का केंद्र हटाकर कहीं और शिफ्ट किया जाए। ऐसा करने से उम्मीदवारों को एक व्यवस्थित वातावरण में परीक्षा देने में सुविधा होगी और किसी एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में किसी तरह के परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
लखनऊ में होगी परीक्षा (GATE 2025 Exam New Exam Centre)
आईआईटी रुड़की द्वारा जारी नोटिस के अनुसार गेट 2025 की परीक्षा लखनऊ में आयोजित होगी। इस बदलाव का मुख्य कारण उम्मीदवारों को अधिक आसानी और सुविधाजनक परीक्षा केंद्र देना है। लखनऊ के केंद्र में बेहतर प्रबंधन और प्रशासनिक व्यवस्था के चलते परीक्षा प्रक्रिया में कोई परेशानी नहीं आएगी जिस उम्मीदवार अपने काम पर पूरा ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।
नया एडमिट कार्ड करें डाउनलोड
परीक्षा केंद्र में बदलाव के चलते सभी उम्मीदवारों को अपने गेट 2025 के नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि एडमिट कार्ड में नया परीक्षा केंद्र लखनऊ सही तरीके से अपडेट हो चुका हो। यदि कोई परेशानी पाई जाए तो समय रहते संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें।