Govinda and Sunita: अपनी सास की वजह से गोविंदा के साथ सुनीता
Govinda and Sunita: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादी टूटने की खबर पिछले कई महीनों से चल रही है। दोनों सेलिब्रिटीज ने अभी तक इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने स्वीकार किया कि उसके रिश्ते को किसी की नजर लग गई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी सास की वजह से गोविंदा के घर में रह रही है। सुनीता ने कहा कि सास ने कहा था कि अगर गोविंदा ने उन्हें छोड़ दिया (Govinda and Sunita Divorce) तो वह भिखारी हो जाएगा।
गोविंदा के साथ शादी के खिलाफ थे पिता
सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में बताया कि गोविंदा (govinda and sunita divorce news) के साथ शादी के लिए उनके पिता राजी नहीं थे। गुस्सा इतना था कि वह शादी में शामिल भी नहीं हुए थे। उन्होंने अपने पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर गोविंदा से शादी की थी। सुनीता ने कहा कि वह जानते थे की फिल्म इंडस्ट्री में क्या होता है। वह चाहते थे कि मैं एक बिजनेसमैन से शादी करूं। उन्होंने हॉलैंड में मेरे लिए एक लड़का भी चुना था लेकिन मेरा प्यार सच्चा था। मैं 15 साल की थी जब मैंने गोविंदा का हाथ थामा था। हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे।
Kesari Chapter 2 के लिए अक्षय कुमार ने ली बड़ी कीमत! सुनकर उड़ जाएंगे होश
हमारे रिश्ते को लगी नजर (Govinda and Sunita)
सुनीता आहूजा ने गोविंदा के साथ अपने रिश्ते की पुरानी बातें दोहराई। लेकिन अपनी मौजूदा स्थिति के बारे में बताते हुए सुनीता ने कहा कि पता नहीं किसकी नजर लग गई है। मैं किसी को भी अपने पति को मुझसे दूर नहीं करने दूंगी।
अपनी सास की वजह से गोविंदा के साथ है सुनीता
सुनीता (Sunita Ahuja) ने अपनी शादी का श्रेय अपनी सास को दिया है। उन्होंने कहा जब मेरी गोविंद से शादी हुई तो वह अपने बड़े परिवार के साथ रहते थे। आज भी मैं गोविंदा के घर पर अपनी सास की वजह से रह रही हूं। वह चाहती थी कि हम शादी कर ले। उन्होंने गोविंद से कहा था ‘चीची। अगर तुमने सुनीता को छोड़ा तो तू भिखारी बन जाएगा।’