नैनीताल

Haldwani: 50 लाख का उधार लेना पड़ा महेंगा, बना अपहरण की वजह

Haldwani: नैनीताल जिले के हल्द्वानी मुखानी थानाक्षेत्र के रहने वाले तुषार लोहनी के अपहरण केस का पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर दिया है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस तुषार लोहनी को अपहरणकर्ताओं से पहले ही बरामद कर चुकी थी। लेकिन घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। 

7 मई को किडनैप हुआ था तुषार (Haldwani)

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 7 मई को गिरीश चंद्र लोहनी निवासी मुखानी, नैनीताल ने लिखित तौर पर तहरीर दी कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनके पुत्र तुषार लोहनी उम्र 27 वर्ष का अपहरण कर लिया है। इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गठित की गई थी। 

11 मई को मिला तुषार

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में छानबीन की और लोकेशन के आधार पर बांदा शहर (Haldwani Latest News) में जाकर आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश की। वही 11 मई को पुलिस टीम के कार्रवाई के दौरान आरोपी तुषार को बांदा में सड़क किनारे अधमरा हालत में फेंक कर फरार हो गए। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गठित की गई और पुलिस ने 20 मई को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

Haridwar Crime: विधवा महिला के साथ की दरिंदगी; नहर में मिला शव

उधार के पैसे नहीं दे रहा था तुषार

पूछताछ में बताया गया कि तुषार (Haldwani Tushar Kidnapping Case) बांदा में रहता था। जहां तुषार का आलोक तिवारी नाम के शख्स से 50 लाख रुपए का लेनदेन था। तुषार द्वारा आलोक को रुपए नहीं देने पर आलोक ने तुषार के अपहरण की योजना बनाई। रिश्तेदार दयाशंकर तिवारी ने उसका साथ दिया। दयाशंकर ने अपने दो दोस्त को के साथ मिलकर तुषार का कालाढूंगी रोड से अपहरण कर बांदा और चित्रकूट में अलग-अलग तिथि में अलग-अलग स्थान पर रखकर परिवार से 50 लख रुपए की फिरौती मांगी। फिलहाल आलोक तिवारी फरार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *