क्राइमनैनीताल

Haldwani News: मुक्तेश्वर निवासी 58 वर्षीय बुजुर्ग बना तस्कर! सब हैरान

Haldwani News: पहाड़ों से चरस खरीद कर मैदानी क्षेत्रों में ज्यादा दामों पर बेचने की फिराक में लगे एक तस्कर को उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के पास से 2 किलो से अधिक चरस बरामद हुई है। जिनके अंतरराष्ट्रीय कीमत 12 लाख रुपए हैं। पुलिस उस आरोपी के जरिए और लोगों की तलाश में भी जुट गई है।

जेल से बाहर आया आरोपी (Haldwani News)

आरोपी पहले भी तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। वर्तमान में वह जमानत पर बाहर आया था। देवभूमि उत्तराखंड में नशा तस्करी बढ़ती जा रही है। ज्यादा पैसों के लालच में आकर लोग इस दलदल में फंस रहे हैं। उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा हल्द्वानी कोतवाली के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 12 लाख की चरस के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि पहाड़ों से भारी मात्रा में चरस मैदान की ओर लाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Satish Shah: बॉलीवुड और TV के मशहूर हास्य कलाकार का हुआ निधन

लाखों की चरस हाथ लगी

इस कार्रवाई में पुलिस को लाखों (Haldwani Smuggling News) की चरस हाथ लगी है। खुफिया जानकारी मिलने पर टीम ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को अपने साथ लिया और एमबीपीजी कॉलेज के पास से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। उसके पास से 2 किलो 20 ग्राम चरस बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नारायण सिंह परगई उम्र 58, निवासी ग्राम कुकना तहसील ओखेलकांडा, थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल और हाल निवासी दुर्गा कॉलोनी, हल्द्वानी बताया है।

यह भी पढ़ें: Dehradun News: यातायात पुलिस ने Sir बोलकर लोगों को ट्रैफिक रूल समझाएं

जमानत पर बाहर आया था तस्कर (Haldwani News Latest)

आरोपी ने बताया कि उसने चरस चंपावत के नौलिया गांव से खरीदी थी। जिसको वह मैदानी क्षेत्रों में अधिक दामों पर बेचने के लिए लाया था। इससे पहले भी वह यह काम बहुत बार कर चुका है। जिसकी वजह से वह जेल भी जा चुका है। कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में वह फिर से इसी काम में लग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *