Haldwani News: नशा मुक्ति केंद्र की जगह जेल जाने को तैयार नशेड़ी
Haldwani News: हल्द्वानी से एक गंभीर मामला सामने आया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग इस मामले का मजाक बना रहे हैं। लेकिन, यह मामला बेहद गंभीर है। बात-बात पर अपनी बेटी पत्नी और बेटे को पीटने वाला नशेड़ी बुधवार को शिकायत के बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गया। थाने में जो पुलिस ने उसे हड़काया तो वह बोला साहब जेल भेज दो, मंजूर है, लेकिन नशा नहीं छोडूंगा। वह नशा मुक्ति केंद्र ना जाने के लिए विनती करता रहा। हालांकि, पुलिस (Haldwani News) ने उसकी इच्छा पूरी नहीं की।

नशे का आदि है व्यक्ति (Haldwani News)
बनभूलपुरा क्षेत्र के मोहम्मदी चौक इंदिरा नगर निवासी व्यक्ति नशे का आदि है। उसके दो बेटे और तीन बेटियां हैं। वह रोजाना नशे की हालत में घर वालों के साथ मारपीट करता है। जब बात हाथ से निकल गई तो घर वालों ने बनभूलपुरा पुलिस से उसकी शिकायत कर दी। पुलिस ने उसे थाने लाकर समझना शुरू किया।
Uttarakhand News: उत्तराखंड आरक्षण व्यवस्था युवाओं के लिए श्राप या वरदान?
जेल में डाल दो पर नशा मुक्ति केंद्र नहीं जाऊंगा
पुलिस से युवक ने कहा कि- “साहब वहां मत भेजो, मैं नशा नहीं छोडूंगा। जेल भेज दो, कुछ दिन में छूट कर आ जाऊंगा लेकिन नशा नहीं छोडूंगा।” हालांकि, पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उसे आखिरकार नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया।
Haridwar News: निजी अस्पताल में घुस गया हाथी, मची अफरातफरी
भारत में लाखों लोग शराब पीकर गंवा रहे जान
शराब पीने के चलते हर साल 30 लाख लोग अपनी जान गवां देते हैं। ये दुनियाभर में हो रही कुल मौतों का 5.3 प्रतिशत है। शराब की वजह से 200 प्रतिशत हेल्थ प्रॉब्लम्स जन्म ले सकती हैं। बावजूद इसके दुनिया में प्रति व्यक्ति शराब की खपत पुरुषों में 20 लीटर और महिलाओं में 7 लीटर है।