Haldwani News: पानी की समस्या से जूझेगा हल्द्वानी, हो जाए सावधान
Haldwani News: उत्तराखंड में इस बार पानी की कमी हो सकती है। गर्मी का असर बढ़ने से हल्द्वानी की लाइफ लाइन गौला नदी सूख रही है। वर्तमान में नदी का जलस्तर कम होकर 112 क्यूसेक ही रह गया है। ऐसे में पीने लायक पानी की मांग को पूरा करने के लिए भूजल पर निर्भरता भी बढ़ गई है। निर्भरता बढ़ने के कारण भूजल (Haldwani News) का स्तर भी लगातार काम होता जा रहा है।
50 फीट की गिरावट आई
भूजल की माप के लिए ट्यूबवेल में सेंसर लगाए गए हैं। जिनके अनुसार इस सीजन में अभी से भूजल स्तर (haldwani groundwater level ) में 50 फीट की गिरावट आ गई है। जल्द ही भूजल का उपयोग बढ़ने पर इसके और कम होने का खतरा बना हुआ है।
हल्द्वानी में पानी की कमी से जूझते हैं लोग
हल्द्वानी में पूरे साल पेयजल का संकट बना रहता है। गर्मियों के दौरान यह परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है। इस साल फरवरी महीने से ही तापमान बढ़ने लगा है। इसके साथ ही पानी की मांग भी बढ़ गई है। हल्द्वानी की गौला नदी से पानी न मिलने की वजह से ट्यूबवेल से 16 से 18 घंटे भूजल निकालकर पानी की मांग पूरी की जा रही है।
भूजल का स्तर भी गिरा (Haldwani News)
लगातार हो रहे दोहन से भूजल का स्तर भी गिर रहा है। यह बात ट्यूबवेल में लगाए गए सेंसरों की रिपोर्ट से पता चली है। इसके अनुसार जमीन में पानी 50 फीट नीचे चला गया है। पिछले साल भूजल का स्तर 579 फीट पर था और अब यह बढ़कर 629 पहुंच गया है। पिछले साल मार्च में भूजल 580 फीट पर रिकॉर्ड किया गया था। वर्तमान में भी पानी की मांग को पूरा करने से लगातार भूजल का दोहन हो रहा है।
गर्मियों के मौसम में हर साल ऐसा होता है। सबसे ज्यादा गिरावट जून के महीने में दर्ज की जाती है। चिंताजनक बात यह है कि पिछले साल जून में भूजल का स्तर 613 फीट दर्ज किया गया था। लेकिन, इस बार मार्च में ही भूजल स्तर 629 सीट पर पहुंच गया है।