नैनीताल

Haldwani News: रेस्टोरेंट में हुआ लाखों का नुकसान, बिजली विभाग पर आरोप

Haldwani News: दिवाली से पहले हल्द्वानी में बीती रात को एक व्यापारी का बड़ा नुकसान हो गया है। दरअसल, हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। रेस्टोरेंट पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। रेस्टोरेंट मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

सारा सामान हुआ जलकर राख (Haldwani News)

रेस्टोरेंट मालिक ने जानकारी दी की रेस्टोरेंट के पास एक बिजली का पोल लगा है। जिसमें देर रात को अचानक से स्पार्किंग हुई। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई। उन्होंने बिजली विभाग पर आरोप लगाया है। की कई बार बिजली विभाग को पोल पर लटक रहे ढीले तारों और खराब कनेक्शन की जानकारी (Haldwani Restaurant Fire News) दी गई थी। लेकिन, विभाग द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया था। और अब उनके लाखों की कमाई राख हो गई है।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: तालाब में मिला युवक का शव! क्षेत्र में मचा हड़कंप

कड़ी में मशक्क्त के बाद पाया काबू

फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत (Haldwani News Today) के बाद आग पर काबू पाया। रेस्टोरेंट में रखा हुआ रेफ्रिजरेटर, फर्नीचर, रसोई का सामान और सभी जरूरी दस्तावेज जलकर पूरी तरह से राख हो गए हैं। आग इतनी तेज थी कि आसपास की दुकानों तक फैलने का भी खतरा हो गया था। अगर फायर ब्रिगेड की टीम आग पर समय से काबू नहीं पाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें: Dhanteras Wishes Hindi: धनतेरस के पवन अवसर पर भेजे ये संदेश

मामले की जांच शुरू (Haldwani Latest News)

फायर ब्रिगेड अधिकारी ने जानकारी दी कि जैसे ही कंट्रोल रूम को जानकारी मिली तुरंत टीम वाहन लेकर मौके पर पहुंच गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर आंख पर काबू पाया और आसपास के इलाकों को सुरक्षित किया। उन्होंने यह भी बताया कि प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण विद्युत शार्ट सर्किट लग रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभागीय कर्मचारी समय से अगर अलर्ट हो जाते तो लाखों की संपत्ति राख होने से बच सकती थी। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *