नैनीताल

Haldwani News: सुशीला तिवारी अस्पताल की सीवर लाइन हो रही लीक

Haldwani News: हल्द्वानी के प्रतिष्ठित सुशीला तिवारी अस्पताल की सीवर लाइन पिछले कई महीने से लीक हो रही है। जिसका गंदा पानी हॉस्पिटल के पास से गुजर रही सिंचाई विभाग की नहर में गिर रहा है। यहां आस-पास रहने वाले लोग बदबू से परेशान हो गए हैं। तीन पानी बाईपास से होते हुए इस नहर के किनारे छठ पूजा के लिए पूर्वांचल समाज के दो स्थल मौजूद हैं।

दूषित पानी में पूजा करने की मजबूरी (Haldwani News)

अगर समय रहते हुए इसे ठीक नहीं किया गया तो 10 दिन बाद छठ पूजा शुरू होने वाली है। जिसको लेकर पूर्वांचल के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उन्हें दूषित पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्ध्य देना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: Rishikesh News: PWD कब सुधारेगा शहर के मुख्य बायपास मार्ग की हालत ?

छठ पूजा समिति के उपाध्यक्ष ने दिया बयान

छठ पूजा सेवा समिति रामपुर रोड के उपाध्यक्ष शंकर भगत (shushila tiwari hospital haldwani) ने बताया कि 6 नेहरू में दूषित पानी बहेगा तो पूर्वांचल समाज के लोगों की आस्था को बड़ी ठेस पहुंचेगी। छठ पूजा के त्यौहार की पवित्रता को बनाए रखने के लिए छठ पूजा सेवा समिति के मेयर गुजरात सिंह बिष्ट को पत्र लिखेगी।

जमरानी बांध परियोजना (Haldwani Latest News)

जमरानी बांध परियोजना, शाहनवाज एई का कहना है कि यह नहर जमरानी बांध परियोजना के अंतर्गत आता है। फिलहाल शीला तिवारी अस्पताल से निकलने वाले सीवर का पानी नहर में गिरने की जानकारी नहीं है। किसी को भी सीवर का पानी नहर में डालने के अनुमति नहीं है। अगर ऐसा है तो अस्पताल प्रशासन को सूचित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: हैवान मौलवी ने महिला शिक्षक के साथ कमरे में की गंदी हरकत

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने दिया बयान

सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य जीएस तितलियां ने बयान दिया है कि मामला संज्ञान में आया है। बीते वर्ष अस्पताल से निकलने वाली सीवर लाइन की मरम्मत कराई गई थी। आज बुधवार को निरीक्षण किया जाए और इसके बाद आवश्यक प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *