Haldwani: ग्राफिक एरा छात्र की मौत पर बवाल, ग्रामीणों और पुलिस में नोकझोंक
Haldwani: हल्द्वानी में मंडी बाईपास के समीप जंगल में ग्राफ़िक एरा यूनिवर्सिटी के 19 वर्षीय छात्र दिव्यांशु पांडेय का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक दिव्यांशु पांडे लाल कुआं विधानसभा के हल्दूचौड़ दौलिया(Haldwani) का निवासी था। जानकारी प्राप्त हुई है कि दिव्यांशु होनहार छात्र था।आज शनिवार शाम को जंगल के भीतर दिव्यांशु का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है।
इस घटना की सूचना होते ही को सीओ सिटी नितिन लोहानी और कोतवाल राजेश यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत और सैंपल इकट्ठे किए हैं। घटना के बाद दिव्यांशु के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। घर वालों का कहना है कि दिव्यांशु का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था। उनका मानना है कि यह हत्या गहरी साजिश के तहत की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
लालकुआं में बढ़ रहा अपराध
क्षेत्रवासियों का कहना है कि लाल कुआं(Haldwani) और उसके आसपास के इलाकों में अपराध तेजी से बढ़ रहा है। इस वजह से आसपास रह रहे लोगों में डर और असुरक्षा की भावनाभी बढ़ रही है। हालांकि यह मामला लालकुआं क्षेत्र से बाहर का है। लेकिन फिर भी यहां के निवासियों ने इस घटना पर बेहद नाराजगी जताई है।
यह भी पढ़ें : Uttarakhand में नकली दवाओं का काला जाल, 862 जगह हुई छापेमारी
सरकार से की मुआवजे की मांग
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने राज्य सरकार से मृतक दिव्यांशु के परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की है। सभी लोगों का यह कहना है कि इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि पीड़ित दिव्यांशु गरीब परिवार का था। इस वजह से पीड़ित परिवार को न्याय के साथ-साथ आर्थिक सहायता भी प्राप्त होनी चाहिए।
एक्शन मोड में हल्द्वानी पुलिस
हल्द्वानी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी है। कुछ दिनों के बाद फॉरेंसिक टीम द्वारा लिए गए सबूत और पुलिस की जांच से इस केस की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। स्थानीय निवासियों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार लाल कुआं और हल्द्वानी में अपराध पर नियंत्रण के लिए कुछ नहीं कर रही है। सभी का कहना है कि राज्य सरकार बढ़ते हुए अपराध का संज्ञान ले और सख्त कदम उठाए। हालांकि, अब ध्यान देने वाली बात यह है की पुलिस किस तरह से दिव्यांशु को न्याय दिला सकती है। यदि पुलिस अपना कार्य तत्परता से करेगी तो यह होना संभव है।