Happy New Year 2025: नए अंदाज में करें अपनो को न्यू ईयर विश
Happy New Year 2025: साल 2024 को अलविदा कहने के लिए हो जाए तैयार। अब नए साल 2025 (Happy New Year 2025) का स्वागत करने का समय आ गया है। नए साल के सूर्योदय के साथ ही अपने जीवन में भी नई ऊर्जा लाएं। नए साल की खुशी अपनों के साथ बांटने के लिए उन्हें नए साल की बधाई देते हुए शुभकामना संदेश भी भेजते हैं। आइए आगे पढ़ते हैं कुछ खास और यूनिक हैप्पी न्यू ईयर मैसेज और कोट्स।
Happy New Year 2025 Wishes in Hindi
नए साल के खास शुभकामनाएं संदेश (new year wishes in hindi) –
नया साल लेकर आया है नए ख्वाबों की कली,
हर पल नए अरमान, हर दिन नई सच्चाई,
तू और मैं मिलकर इस सफर को खूबसूरत बनाएं,
नए साल में हम अपने दिलों के अरमान पूरे करें,
नए साल 2025 की शुभकामनाएं!
अच्छे लोगों को हम दिल में रखते हैं,
उनकी खुशियों के लिए दर्द सहते हैं…..
कोई हमसे पहले विश ना कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं……
नए साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला…
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका यह दोस्त प्यारा
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नए साल को बधाई दे.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियों की बौछार दोस्ती है,
एक खूबसूरत प्यार दोस्ती है,
साल तो आते जाते रहते हैं,
पर सदाबहार हमारी दोस्ती है.
नए साल 2025 की शुभकामनाएं!
आपके दिल में छपी है जितनी भी अभिलाषाएं,
आंखों में सजे हैं जितने भी सपने,
आने वाले इस नए साल में सभी हो जाएं सच.
विश यू हैप्पी न्यू ईयर!