हरिद्वार में नए साल पर कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जोरदार प्रदर्शन
हरिद्वार में कांग्रेसियों ने आज शाम को यूनियन भवन के बाहर चुनाव (uttarakhand nikay chunav) चिन्ह ना मिलने पर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया की सूची में नाम होने के बावजूद नहीं मिला चिन्ह। नगर निगम के कुम्हारगढ़ा वार्ड नंबर 29 से एक बड़ी खबर सामने आई है। नए साल के मौके पर भी चुनाव को लेकर आज कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया।
दरअसल, कुम्हारगढ़ा वार्ड नंबर 29 से कांग्रेस पार्टी से पार्षद के दावेदार हर्ष अरोड़ा ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सूची में उनका नाम था, लेकिन उन्हें चिन्ह नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand University: पढ़ाई के साथ कमाई का मौका दे रही यूनिवर्सिटी
भाजपा से जुड़े नेता को दिया टिकट (हरिद्वार)
हर्ष अरोड़ा ने आरोप लगाया की वार्ड से उनकी जगह एक भाजपा से जुड़े नेता को टिकट दे दिया गया है। उन्होंने यूनियन भवन के बाहर नारेबाजी कर महानगर अध्यक्ष का भी पुतला फूंक दिया। हर्ष ने आरोप लगाया कि उन्होंने पार्टी के निर्णय की अवहेलना की है।
प्रदर्शन के दौरान उनके साथ प्रदर्शन करने वालों में वेद प्रकाश, संजय धीमान, नीकू राम, सुमित मौर्य, जोगिंदर नौटियाल, हरपाल, अजय दास, सचिन, कृष्णा, सनी, कमल, प्रिंस पांडे, अंकित, जतिन कुमार आदि लोग शामिल रहे।