Haridwar: ऑनलाइन चकरी सट्टे के व्यापारियों पर गरजी पार्षद सुनीता शर्मा
Haridwar: आज दिनांक 1 मार्च 2025 को भारतीय जनता पार्टी की पार्षद सुनीता शर्मा ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में क्षेत्र में बढ़ते ऑनलाइन चकरी सट्टे के व्यापार को लेकर ज्ञापन दिया। पार्षद श्रीमती सुनीता शर्मा ने कहा कि ‘भूपतवाला क्षेत्र धार्मिक पर्यटन क्षेत्र है, जहां देश-विदेश का यात्री करोड़ों की तादाद में हर वर्ष आता है। जहां शांतिकुंज, सप्त ऋषि, भारत माता मंदिर जैसे तमाम बड़े तीर्थ स्थान मौजूद है।

Udham Singh Nagar: आखिर ऐसा क्या हुआ कि बिना दुल्हन के लौटी बरात
नौजवानों के साथ हो रहा खिलवाड़ (Haridwar)
वहीं नौजवानों के हाथों में आज क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व चकरी सट्टे के ऑनलाइन व्यापार करने का काम कर रहे हैं। जिनके ऊपर प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जो कोई व्यक्ति इस प्रकार के कार्य में लिप्त हो उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश की सरकार के तर्ज पर उनकी संपत्तियों की जांच हो। उनके मकान का धस्तीकरण के आदेश प्रशासन को निकालना चाहिए।
Uttarakhand Avalanche: देवभूमि में फिर हो सकती है केदारनाथ जैसी तबाही
चकरी सट्टे खेलने वालों को मिले सबक (Haridwar News)

एक सबक उन लोगों को मिले जो लोग ऐसे बड़े पैमाने पर नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिला महामंत्री विदित शर्मा, गोकुल डबराल, सीताराम बडोनी, श्याम पांडे, महेश कलोनी, नरेश आर्यन, चिंटू, लक्षित भारद्वाज, रमन पाठक, रामावतार शर्मा, कमला पांडे, शुभम चौधरी, सतनाम सिंह आदि मौजूद थे।
ऑनलाइन चकरी सट्टे का व्यापार (online gambling)
भारत में 5G नेटवर्क आने के बाद से मोबाइल और इंटरनेट का उसे तेजी से हो रहा है। हर दिन करोड़ों लोग मोबाइल के जरिए एक दूसरे से जुड़ते हैं। लोग इंटरनेट का सही उपयोग करने के अलावा गलत तरीके से भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें से एक है ऑनलाइन गैंबलिंग यानी ऑनलाइन जुआ। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 40 फिटी इंटरनेट यूजर्स चूहा खेलते हैं और ऐसा ही रहा तो हम इस मामले में यूनाइटेड किंगडम को बहुत जल्द पीछे छोड़ देंगे। ऑनलाइन जुआ का मतलब आमतौर पर दाग लगाने और पैसे कमाने के लिए इंटरनेट का उपयोग करना होता है। ऑनलाइन जुआ एक कैसिनो की तरह है लेकिन फर्क बस इतना है कि यह वर्चुअल तरीके से खेला जाता है। इसमें पोकर, सपोर्ट गेम, तीन पट्टी आदि खेल शामिल है।
कैसे खेला जाता है ऑनलाइन जुआ? (what is online gambling)
भारत में तीन पट्टी और रम सबसे प्रचलित ऑनलाइन गैंबलिंग (online gambling) गेम है। यूजर्स ऑनलाइन पेमेंट मॉड जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए दाव लगाते हैं। इसके बाद जीतने या हारने वाला अपने हिसाब से पेमेंट करता है। ऑनलाइन गैंबलिंग के लिए यूजर्स को पहले पैसों की शर्त लगाने और फिर खेल खेलने की आवश्यकता होती है।