क्राइमहरिद्वार

Haridwar Crime: होटल मालिक के लापता बेटे का शव गंगनहर में मिला

Haridwar Crime: हरिद्वार जिले के पिरान कलियर क्षेत्र में 5 दिन पहले होटल मालिक के बेटे अनवर का अपहरण हुआ था। जिसका शव आसफनगर झाल से बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने सब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। हालांकि, पुलिस ने अपहरण के बाद हत्या करने वाले दो हत्यारोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

6 सितंबर को लापता हुआ था लड़का (Haridwar Crime)

6 सितंबर शनिवार को ईरान कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर गांव निवासी अनवर पुत्र नासिर उम्र 20 वर्ष दिन के समय घर से अपने होटल पिरान कैरियर गया था। इस दौरान 4:00 बजे करीब उसका मोबाइल फोन बंद हो गया और देर रात तक अनवर के घर न पहुंचने पर उसके परिजनों को चिंता होने लगी। परिजनों ने खुद उसकी तलाश शुरू की।

यह भी पढ़ें:

25 लाख की फिरौती

इस दौरान अनवर के जीजा के मोबाइल (anwar murder case haridwar) पर अनवर के नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले व्यक्ति ने 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी और अनवर को जिंदा छोड़ने की बात कही थी। यह सब सुनकर अनवर के पिता ने पुलिस को मामले की तहरीर दी। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी थी।

दो आरोपी हुए गिरफ्तार (Haridwar Crime News)

मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने तत्काल प्रभाव से सीयू और पिरान कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था। इसके बाद 9 सितंबर को हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने मामले का खुलासा किया था। जिसमें अपहरण एवं हत्या में शामिल अमजद और फरमान उर्फ लालू को गिरफ्तार किया गया था।

हत्या कर गंगनहर में फेंका

आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए अनवर की बॉडी को गंग नहर में फेंकने की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस लगातार अनवर को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चला रही थी। 10 सितंबर बुधवार (haridwar news) को आसफनगर झाल में एक युवक का शव अटका हुआ देखा गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बाहर निकाला और उसकी पहचान अनवर पुत्र नासिर निवासी पिरान कलियर के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें:

टेलर और दोस्त ने रची साजिश (Haridwar Crime Latest News)

एसएसपी रविंद्र डोभाल ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए और आसपास जगह सीसीटीवी कैमरा ले गए थे। संचालक नासिर के यहां पिछले 7 सालों से बतौर टेलर का काम कर रहे किराएदार अमजद दिव्यांग और उसके दोस्त फरमान उर्फ लालू तक पहुंची। शक के बिना पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।

पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल किया कि उन्होंने ही रूपों के लालच में आकर अनवर का किडनैप किया था। वारदात को अंजाम देने से पहले दोनों ने यूट्यूब में क्राइम सीरियल देखकर पहले अपहरण करने और पुलिस से बचने के तरीके। और फिर मोटे पैसे हाथ लगने की उम्मीद में होटल स्वामी के बेटे का अपहरण कर लिया।

दोनों ने पूछताछ में कब बोला कि उन्होंने शनिवार 4:00 बजे अपने टेलर की दुकान पर ही अनवर का गला दबाकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद घूमने अनवर की लाश को दुकान में ही रखे प्लास्टिक के बारे में डाल दिया था। बाद में उन्होंने वह बैग जिसमें अनवर की लास्ट कि उसे टंकी पर रखा और बाइक का टायर पंचर होने के कारण ई-रिक्शा किराए पर लेकर और खुद चलकर अपने दोस्त तक पहुंचा। इसके बाद दोनों ने सब को गंग नहर में फेंक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *