हरिद्वार

Haridwar Crime: प्रेम विवाह से नाराज मां पर बेटे ने किया तलवार से हमला

Haridwar Crime: हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ताशीपुर गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपनी मां पर तलवार से हमला कर दिया है। तलवार के हमले से मां गंभीर रूप से घायल हो गई है। ऐसा करने के बाद आरोपी बेटा शोर मचाते हुए मौके से फरार हो गया। 

बेटे ने मां के गले पर रख दी तलवार (Haridwar Crime Latest News)

मां अपने बेटे के प्रेम विवाह से नाराज थी। इसी बात को लेकर मां बेटे में विवाद हुआ। गुस्से में आकर बेटे ने मां पर तलवार से कई बार वार कर दिए। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर महिला को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है। 

बेटे के प्रेम विवाह से नाराज थी मां

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर गांव निवासी सजीवन मजदूरी (haridwar love marriage dispute) का काम करता है। सजीवन ने 4 महीने पहले पड़ोस के गांव निवासी एक युक्ति से प्रेम विवाह कर लिया था। सजीवन की मां इस शादी के खिलाफ थी। 30 अप्रैल को सजीवन अपनी पत्नी को लेकर ताशीपुर गांव आ गया। उसकी मां ने इसका विरोध किया और बेटे को खूब सुनाया। 

Uttarakhand News: अधिकारियों को संपत्ति की जानकारी ना देना पड़ेगा भारी

घायल मां ऐप्स में भर्ती (Haridwar Crime News)

हंगामा होने के बाद युवक अपनी पत्नी को मायके छोड़ने चला गया। जब वह शाम के समय गांव वापस आया तो उसकी मां घर पर अकेली थी। उसका भाई और पिता मजदूरी के लिए गए हुए थे। इसी दौरान युवक ने तलवार से अपनी मां की गर्दन पर वार करने की कोशिश की। गर्दन की जगह तलवार जबड़े पर लग गई। घायल होने के बाद मां खून से लथपथ नीचे गिर गई। युवक ने इसके बाद शोर मचा दिया कि उसने मां को मार दिया और वह मौके से फरार हो गया। 

Caste Census News: एक क्लिक में पढ़े क्या है जाति जनगणना? विपक्ष हैरान!

पुलिस कर रही फरार बेटे की तलाश

मौके पर लोगों की भीड़ (Haridwar Crime) जमा हो गई। लोगों ने घायल महिला को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और तलवार को कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस युवक की तलाश कर रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *