Haridwar Crime: महिला पर हुआ हमला, धर्मनगरी में बढ़ता अपराध
Haridwar Crime: सिडकुल (siidcul crime news) में दुकान से लौट रही बुजुर्ग महिला पर हमला हुआ है। आरोपियों ने बुजुर्ग महिला के साथ मौजूद नाबालिग पोते पर भी हमला हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
पोते पर किया पत्थर से हमला (Haridwar Crime)
पीड़ित परिजनों ने पुलिस को पूरा मामला बताया। पुलिस को दी जानकारी के अनुसार, जैनब पत्नी बदरुल निवासी ग्राम हजराग्रंट थाना सिडकुल (siidcul news) ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को बताया कि 24 दिसंबर को वह सब्जी लेकर दुकान से आ थी।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Nikay Chunav: भाजपा और कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों का ऐलान
इसी दौरान इकरार उसकी पत्नी दिलरुबा, नाजिया गाली-गलौज करने लगे। इसका जब विरोध किया तो सभी ने उन्हें व उनके साथ मौजूद तीन वर्षीय पोते के पत्थर से हमला कर दिया। पत्थर लगने से बच्चा बेहोश होकर नीचे गिर गया।
बुजुर्ग को डंडों से पीटा
ऐसे आरोप लगाए गए है कि सभी ने बुजुर्ग को डंडों से पीटा था। बाल पकड़कर सड़क पर घसीटने भी लगे। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने आकर बुजुर्ग को बचाया। तब सभी ने जान से मार देने की धमकी भी दी। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।