Haridwar Fire: हरिद्वार में हुआ भीषण अग्निकांड; चार जलकर राख
Haridwar Fire: बुधवार को कनखल के बैरागी कैंप क्षेत्र में भीषण अग्निकांड हुआ। जिसमें चार झोपड़ियां जलकर राख हो गई। आग तेजी से फैलती गई और देखते ही देखे कहीं झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। तेज हवा के कारण आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। दमकल कर्मियों को घटना की सूचना मिली और वह तत्काल रूप से घटनास्थल पर पहुंचे।

आग बुझाने में करनी पड़ी मशक्कत (Haridwar Fire)
बुधवार को शहर में तेज हवाएं चल रही थी। ऐसे में जब झुग्गियों में आग लगी तो हवा के कारण लपेट विकराल हो गई। जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ऐसा होने की वजह से दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम (Haridwar News Today)
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और कनखल थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जवानों ने अपना जीवन दाव पर लगाते हुए करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक चार झोपड़ियां पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। इस हादसे में एक गाय झुलस गई है जिसका पशु चिकित्सक से इलाज कराया जा रहा है। फिलहाल आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है।
कोटद्वार में भी हुआ अग्निकांड (Kotdwar)
कोटद्वार (Kotdwar News) नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कलाल घाटी में भी एक अग्निकांड हुआ। जिसमें पीड़ित व्यापारी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सहायता राशि प्रदान की। दरअसल, होली से पहले 12 मार्च को रात के समय कलालघाटी निवासी गजेंद्र सिंह की दुकान में आग लग गई थी। जिस वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ।
इस हादसे के बाद महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता कलाललाल घाटी पीड़ित दुकान स्वामी गजेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचे। उन्होंने दुकान स्वामी का हाल-चाल जाना और आर्थिक सहायता प्रदान की।
कार्यकर्त्ताओं ने अन्य दानदाताओं से भी गजेंद्र सिंह की सहायता करने का आग्रह किया। इस मौके पर धीरेंद्र बिष्ट, विजय रावत, गणेश नेगी, बृजपाल सिंह नेगी, महावीर सिंह रावत, सुदर्शन रावत, साबर सिंह नेगी, नीरज बहुगुणा, कीरत सिंह नेगी, मनोज रावत, शुभम रावत मौजूद रहे।