Haridwar Jail: ये क्या! हरिद्वार जेल में आयोजित हुई शिव महापुराण कथा
Haridwar Jail: सावन मास का महीना शुरू हो गया है। पूरे भारत में भगवान भोलेनाथ के भजन और कथाओं का सिलसिला भी जारी हो गया है। इसी बीच शनिवार को जिला कारागार हरिद्वार में अखंड परशुराम अखाड़े के तत्वाधान में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की याद में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। यह हैरानी वाली बात है की हरिद्वार जेल में हर साल की तरह इस साल भी सावन के महीने में शिव महापुराण कथा बिना किसी दिक्क्त के आयोजित हुई।
आज से शुरू हुई कथा (haridwar jail)
आज शिव पुराण कथा के दौरान पहले दिन कलश यात्रा का आयोजन किया गया था। इसके बाद व्यास महामंडलेश्वर रामेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि पद्मपुराण में सात अध्याय में महात्म्य का वर्णन किया गया है।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: भागीरथी नगर में सीवर कार्य बना सिरदर्द, पार्षदों ने झाड़ा पल्ला
जेल में कथा और सुंदरकांड का आयोजन
इस पावन मौके पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जीवन में कितने भी पाप किए जाएं उन पापों का प्रायश्चित शिव महापुराण कथा को सुनने मात्र से हो जाता है। श्री अखंड परशुराम अखाड़ा (haridwar jail katha) समय-समय पर जिला कारागार रोशनाबाद में धार्मिक आयोजन जैसे कथा, सुंदरकांड और कीर्तन का आयोजन करता रहता है। ऐसा करने से जिला कारागार में बंदी और कैदियों के पाप नष्ट हो और उन्हें सुबुद्धि प्राप्त हो। वह मुक्त होकर अपने परिवार से मिले और धर्म की राह पर चले।
यह भी पढ़ें: Doiwala Girl Death Case: बजरंगदल ने मृतक कन्या को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
वरिष्ठ जेल अधीक्षक भी मौजूद (haridwar news)
इस मौके पर वरिष्ठ जेल (haridwar jail) अधीक्षक मनोज कुमार आर्य भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी श्रावण मास के पवित्र मौके पर हरिद्वार की जिला कारागार में शिव महापुराण कथा का आयोजन हुआ है। यह आयोजन 9 दिनों तक चलता है। इस दौरान सभी बंदियों को शिव महापुराण कथा सुनने का मौका मिलता है।