Haridwar Kawar News: पांच दिन में 80 लाख कावड़ियों ने भरा गंगा जल
Haridwar Kawar News: सावन महीने के पहले हफ्ते में कावड़ मेला अपने चरम पर है। आस्था का सैलाब उम्र रहा है जैसे हरिद्वार से लेकर गंगा जी, गंगा घाट पटरी और हाइवे तक केवल शिवभक्तों की ही लहर है। 5 दिन के अंदर 80 लाख 90 हजार कावड़ यात्री अपने गंतव्य को वापस चले गए हैं। हालांकि, कावड़ मेले की आधिकारिक शुरुआत 11 जुलाई से मानी गई है। लेकिन, उससे पहले ही शिव भक्त हरिद्वार पहुंचना शुरू हो गए थे।
लाखों की संख्या में पहुंचे (haridwar kawar news)
प्रशासन ने 10 जुलाई से कावड़ियों की गिनती शुरू की थी। आंकड़ों के अनुसार 10 जुलाई से लेकर 15 जुलाई शाम 6:00 बजे तक कुल 80 लाख 90 हजार कावड़ यात्री गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर निकल गए हैं।

यह भी पढ़ें: Harela Tyohar: आज राज्य में लगेंगे 5 लाख पौधे! जानिए क्यों मनाते है हरेला?
दो दिन में 31 लाख ने लगाई डुबकी
14 जुलाई सोमवार शाम 6:00 बजे से लेकर 15 जुलाई मंगलवार (haridwar kawar yatra news) शाम 6:00 बजे के बीच 31 लाख कावड़ियों ने हर की पौड़ी और अन्य घाटों से गंगाजल भरा था। धर्मानगर हरिद्वार की सड़क के गंगनहर पटरी नेशनल हाईवे और अन्य मार्गों पर शिव भक्तों की कतार दिखाई दे रही है। पूरा हरिद्वार भगवा रंग में और बम भोले बम की गूंज से सराबोर हो गया है। यात्रियों की भीड़ के बीच पुलिस और प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से व्यवस्था को संभाल रहा है।
स्मैक बेचने आया आरोपी (haridwar latest news)
जीआरपी ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान दिल्ली निवासी रोशन को मंगलवार दोपहर स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने कबूल किया है कि वह कावड़ मेले में स्मैक बेचने के लिए आया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक रेलवे तृप्ति भट्ट ने जानकारी दी की हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर करीब 2:00 बजे जीआरपी टीम चेकिंग कर रही थी और तभी एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखते ही मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा। जब संदेह हुआ तो पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: युवक के प्यार में कनाडा से रामनगर आई युवती
तलाशी के दौरान उसके पास से 4.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी ने अपना पता झुग्गी डेरी वाला बाग, पश्चिम विहार, दिल्ली बताया। एसपी ने बताया कि आरोपी ने कबूल किया है कि वह कावड़ मेले में स्मैक बेचने हरिद्वार आया था। उसके खिलाफ दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर चोरी और नशीले पदार्थों की तस्करी जैसे 10 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।