Haridwar Kawar Yatra: कावड़ यात्रा के दौरान मिलावटखोरों की खैर नहीं
Haridwar Kawar Yatra: कावड़ यात्रा में मांस और मदिरा की दुकान बंद रहेगी। मिलावट खोरों पर कड़ी निगरानी रहेगी। कावड़ यात्रा पर पड़ने वाले स्कूलों को भी बंद रखा जाएगा जिससे कावड़ मेले में किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने की बैठक (haridwar kawar yatra)
हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में संबंधित विभाग के और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली है। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है की कावड़ मेल को व्यवस्थित ढंग से संबंध कराया जाए। कावड़ यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा और परेशानी ना हो। जिसके लिए हमें सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करनी होगी। जिस वजह से कावड़ मेला शुरू होने से पहले हर हाल में सभी तैयारियां पूरी की जाए। तैयारी में की गई लापरवाही माफ नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: Dehradun News: आयुष्मान कार्ड फर्जीवाड़ा कांड का हुआ बड़ा खुलासा
दुकानों को दिए जाएंगे लाइसेंस
मिलावटी खाद्य सामग्री कावड़ यात्रियों का उपलब्ध न हो इसके लिए दुकानों को अनिवार्य रूप से लाइसेंस दिए जाएंगे। सभी सड़क मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा और जिस स्थान में जल भराव की स्थिति बनी रहती है। उन क्षेत्रों में जल निकासी की सही व्यवस्था की जाएगी। इस बात का भी ध्यान रखना होगा की कावड़ मेला, पार्किंग स्थल और कावड़ पटरी मार्ग पर पीने के पानी की समस्या ना हो।
जनरेटर की व्यवस्था के लिए निर्देश (kawar yatra 205)
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रात में प्रकाश के लिए जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। शौचालय और मोबाइल शौचालय को भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाएगा। बेहतर साफ सफाई व्यवस्था और कूड़े कचरे का भी उचित प्रबंध किया जाए। स्वास्थ्य शिविर में सुविधा और एंबुलेंस वाहन को भी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: लाडली बहना योजना में हुआ बड़ा घोटाला?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरी जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने जानकारी देकर बताया है की कावड़ यात्रा को सुव्यवस्तिथ ढंग से संचालित करने के लिए रूट प्लान के साथ अन्य तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। सभी चेक पोस्ट पर जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया जा रहा है।