Haridwar Kumbh 2027: कुंभ से पहले खराब बसों को बाहर करने की प्लानिंग
Haridwar Kumbh 2027: वर्ष 2027 में उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ का आयोजन होने वाला है। हरिद्वार कुंभ (haridwar kumbh mela 2027) मेले के लिए सरकार अपनी तैयारी में जुटी हुई है। साथ ही उत्तराखंड परिवहन निगम भी कुंभ से पहले अपनी खराब बसों को बाहर करने की प्लानिंग में है। जिस वजह से उत्तराखंड परिवहन निगम ने सरकार को कुंभ से पहले 500 से खरीदने का प्रस्ताव भी भेजा है।
कंडम बसों को किया काटा (Haridwar Kumbh 2027)
उत्तराखंड रोडवेज के पास 1490 बसे हैं। जिसमें से 967 बेस उत्तराखंड परिवहन निगम की है लेकिन इनमें से 400 बेस ऐसी है जिनकी स्थिति बहुत खराब है। इस वजह से उत्तराखंड परिवहन निगम अब इन बसों को सड़क से हटाने की तैयारी में है। उत्तराखंड परिवहन निगम 500 नई बसें खरीदने की योजना बना रहा है जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है।
यह भी पढ़ें: Mansa Devi News: मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन
पुरानी बसें होंगी रिप्लेस
2027 में कुंभ मेले से पहले पुरानी बसों (Haridwar Kumbh 2027 Update) को रिप्लेस किया जाएगा। उत्तराखंड परिवहन निगम ने अपने खराब बसों की संख्या के बारे में जानकारी दी है जो लगातार बढ़ती जा रही है। इस वजह से परिवहन निगम पुरानी बसों को बाहर कर नई बसें खरीदने पर जोर दे रहा है। पिछले साल नवंबर में भी परिवहन ने 130 बसें खरीदी थी। इसके बाद इस साल 100 और बसों को खरीदने का टेंडर होने के साथ ही वर्क आर्डर भी किया जा चुका है। अगले कुछ महीनो के अंदर bs6 मॉडल की 100 डीजल बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल होगी।
यह भी पढ़ें: Anamika Sharma BJP: बेटी के यौन शोषण मामले में मां से होगी सख्त पूछताछ
प्रबंध निदेशक ने दी जानकारी (Haridwar Kumbh 2027 News)
उत्तराखंड परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने जानकारी दी है कि- साल 2027 के हरिद्वार कुंभ को देखते हुए परिवहन निगम को नई बसों की जरूरत होगी। इसके अलावा निगम की कुछ बसें पुरानी हो गई है जिन्हें रिप्लेस करने के लिए नई बसों की जरूरत है। इस वजह से शासन को 500 नई बसों को खरीदने का प्रस्ताव भेजा गया है। जिससे हरिद्वार कुंभ मेले और दिल्ली रोड पर नगर निगम के पास बेसन की कोई कमी ना हो।