हरिद्वार

Haridwar Madarsa: अवैध मदरसे पर हुई बड़ी कार्रवाई, पुलिसबल तैनात

Haridwar Madarsa: हरिद्वार में अवैध मदरसे पर बड़ी कार्रवाई हुई है। सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में प्रशासन की टीम ने अवैध मदरसे (Haridwar Madarsa Sealed) को सील किया है। दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। इसके अलावा स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की गई है। अवैध निर्माण और बिना अनुमति के संचालित हो रहे मदरसों पर प्रदेश (Haridwar Madarsa) की सरकार शिकंजा कस रही है। 

अवैध मदरसों पर चल रहा बुलडोजर

उत्तराखंड सरकार अवैध मदरसों (illegal madarsa) पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही उसकी फंडिंग की जांच भी कर सकती है। जिसकी रिपोर्ट अधिकारी सीधा मुख्यमंत्री को सौंपेंगे। बीते एक महीने से प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई हो रही है। 

UTTARAKHAND KE RATAN: गणितज्ञ हरिमोहन ऐठानी- 42 अवार्ड विजेता

देहरादून में हुआ मदरसा सील (Haridwar Madarsa)

देहरादून जिला प्रशासन की टीम ने सोमवार को सहसपुर के एक बड़े मदरसे को अवैध निर्माण घोषित किया है। इस मामले में पूर्व में दिए गए नोटिस के बाद मदरसा सील कर दिया गया है।

Rishikesh: कटर और छेनी-हथौड़े से निकाले शव, दो घंटे से ज्यादा का लगा समय

मामले में उठ रहे कई सवाल

मदरसों (uttarakhand madarsa action) को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। सवाल है कि इन मदरसों को संचालित करने और कर्मियों के वेतन के लिए पैसा कहां से आ रहा है। जांच के बाद यह साफ हो सकेगा की देवभूमि उत्तराखंड में संचालित हो रहे इन मदरसों के लिए कहीं दूसरे देशों से फंडिंग तो नहीं हो रही है। इसके अलावा हरिद्वार में भी अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *