हरिद्वार

Haridwar Mansa Devi: मनसा देवी भगदड़ के बाद हुआ ये बड़ा बदलाव

Haridwar Mansa Devi: हरिद्वार के विश्व प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर 27 जुलाई को दुखद हादसा हुआ था। इसके बाद पुलिस प्रशासन अब पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर के पास नहीं आउट पोस्ट पुलिस चौकियां बना दी गई है। इन पुलिस चौकियों पर सब-इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही और होमगार्ड तक किए जाएंगे। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किया था।

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई (Haridwar Mansa Devi)

दरअसल, 27 जुलाई को मनसा देवी मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर बिजली के करंट की अफवाह फैलने के कारण भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में जो श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई थी और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था। इसके अलावा जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए थे। इसके बाद अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी।

यह भी पढ़ें: Dehradun News Today: कांग्रेस ने वोट चोरी नारे के साथ निकली कैंडल मार्च

क्या है पूरा प्लान?

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया है की मनसा देवी मंदिर चौकी (haridwar latest news) पर एक सब-इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल, दो होमगार्ड और एक सशस्त्र गार्ड तैनात रहेंगे। इसके अलावा चंडी देवी मंदिर चौकी में दो हेड कांस्टेबल, एक कांस्टेबल, दो होमगार्ड और एक महिला होमगार्ड तैनात रहेंगे। दोनों ही मंदिरों में यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन सभी चौकियों का निर्माण किया गया है। सीओ सिटी शीशपाल सिंह नेगी की देखरेख में चौकियों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं। दोनों चौकियों की निगरानी की जिम्मेदारी एसपी सिटी पंकज गैरोला को दी गई है।

यह भी पढ़ें: Independence Day 2025 Wishes: अपनों को फोटो संदेश के साथ दे बधाई

मनसा देवी में भगदड़ (Haridwar News)

रविवार 27 जुलाई को सुबह करीब 9:00 बजे हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग पर अचानक से भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई थी और 30 लोग घायल हुए थे। प्रशासन के द्वारा दिए गए बयानों के मुताबिक पैदल मार्ग पर किसी ने करंट फैलने की अफवाह फैला दी थी। इसके बाद मौके पर भगदड़ मची। इस मामले की सच्चाई जानने के लिए सीएम धामी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं और साथ ही मनसा देवी ट्रस्ट की तरफ से मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपए देने का भी फैसला किया गया।

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने प्रदेश के सभी मंदिरों के लिए एक मास्टर प्लान तैयार करने की बात कही है। जिसमें राज्य के सभी भीड़भाड़ वाले मंदिरों को रखा जाएगा। इसके साथ ही मंदिरों में विशेष दिनों के लिए भी खास इंतजाम धार्मिक सरकार करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *