हरिद्वार

Haridwar News: भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया देवर का कत्ल

Haridwar News: हरिद्वार के सिडकुल थाना पुलिस ने डालूवाला मजबता गांव में हुई युवक की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार जमीन कब्जाने के लिए महिला ने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर अपने देवर की हत्या की थी। पुलिस ने सोमवार को सिडकुल थाना क्षेत्र से महिला समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम सोनिया, छोटे और अकबर हैं।

हैदराबाद में बैठकर रची साजिश (haridwar news)

सोनिया अपने पति के साथ हैदराबाद में रह रही थी। उसने वहीं से बैठकर अपने देवर की हत्या की साजिश रची थी। जिसके लिए उसने अपने प्रेमी छोटे को 5 लाख रुपए का लालच दिया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक, चापड़ और मृतक का मोबाइल बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प, जमकर हुआ पथराव

भाई ने दी थी तहरीर

18 जुलाई को थाना सिडकुल क्षेत्र के डालूवाला मजबता गांव (haridwar latest news) में सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान नीतू पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम खालाटीरा, थाना सिडकुल हरिद्वार के रूप में हुई थी। शुरुआत की जांच में उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से हमले के निशान मिले थे। 20 जुलाई को मृतक के भाई राकेश ने थाना सिडकुल में हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी थी।

हत्या वाली रात गांव से फरार थे आरोपी (haridwar crime news)

घटना को गंभीरता से देखते हुए एसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी के नेतृत्व में टीम गठित की थी। सर्विलेंस, मुखबिरों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को हजारा ग्रंट निवासी दो संदिग दो छोटा और अकबर पर शक हुआ। हत्याकांड वाली रात से ही दोनों गांव से फरार चल रहे थे और फिर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें: Nainital News: पत्नी और उसके आशिक ने रचीखूनी साजिश! पति ने दी तहरीर

देवर की जमीन पर थी नजर

पुलिस की पूछताछ में सोनिया के आशिक छोटा ने बताया कि वह गांव (haridwar love affair murder) में फास्ट फूड और कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है। 2 साल पहले उसकी सोनिया से जान पहचान हुई थी और दोनों के बीच प्रेम हो गया। 2 साल पहले ही सोनिया के पति ने हैदराबाद में अपना घर बसा लिया। फिर सोनिया की नजर गांव में अपने देवर की जमीन पर थी। इसलिए सोनिया ने देवर की हत्या कर गांव लौटकर छोटा के साथ रहने की योजना बनाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *