Haridwar News: ‘गुप्ता चाट’ के नाम से गुलफाम को दुकान चलाना पड़ा भारी
Haridwar News: हरिद्वार में नाम छुपा कर खाने पीने की दुकान चलाने के मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुलफाम के रूप में हुई है जो शहर के नारसन बॉर्डर इलाके में गुप्ता चाट भंडार के नाम से दुकान चला रहा था।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार (haridwar news)
पुलिस ने लोगों से शिकायत मिलने के बाद दुकान पर दबिश दी और लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने के आरोप में गुलफाम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी दी है की दुकान के असली मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। जिसने यह दुकान गुलफाम को किराए पर दी थी।
यह भी पढ़ें: Dehradun News: कॉलेज में पढ़ने वाले निकले नवजात बच्ची के माता-पिता
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दुकान के असली मालिक ने 6 महीने पहले इस दुकान को गुलफाम नाम के व्यक्ति को किराए पर दे दिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुकान पर गुप्ता चाट भंडार का बोर्ड लगा हुआ है और फूड लाइसेंस भी उसी के नाम से रजिस्टर्ड है। दुकान के मालिक ने करीब 6 महीने पहले इस परिसर को गुलफाम नाम के शख्स को किराए पर दे दिया था जो तब से वहां व्यापार कर रहा था।
यह भी पढ़ें: Haridwar Crime: पुलिस पर लगे हत्या के आरोप! निर्णय के खिलाफ
Haridwar SSP प्रमेंद्र डोभाल ने दी जानकारी
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया की चौकी क्षेत्र के सामने एक रेस्टोरेंट में नाम बदलकर दूसरे नाम से खाद्य सामग्री बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है। इस मामले में जिस व्यक्ति ने यह दुकान किराए पर दी थी उसके खिलाफ और जिसके द्वारा यह दुकान किराए पर ली गई थी उसके द्वारा खुद का नाम छुपा कर किसी और के नाम से सामान बेचने की जो कोशिश की गई थी उसके लिए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस भी लगातार वेरिफिकेशन ड्राइव चला रही है। अगर आगे भी इस तरह का नाम छुपा कर किसी के दुकान चलाने का मामला सामने आता है तो हम उनके खिलाफ भी संबंधित धाराओं के तहत एक्शन लेंगे।