Haridwar News: गोलीकांड से दहला हरिद्वार! लोकल पुलिस को नहीं दी थी सूचना
Haridwar News: धर्मानगर हरिद्वार में गोली कांड की घटनाएं बढ़ती जा रही है। शनिवार को एक ऐसी वारदात हुई जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी। दरअसल, हरिद्वार बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन का गेट आमने-सामने है। जिस वजह से वहां यात्रियों की आवाजाही लगी रहती है। शनिवार की शाम को हरियाणा पुलिस के दरोगा सुरेंद्र आरोपी का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंच गए। इसके बाद क्या हुआ आगे पढ़ते हैं।

आरोपी ने दरोगा पर चलाई गोली (Haridwar News)
हरियाणा पुलिस के दरोगा सुरेंद्र जैसे ही आरोपी सुनील के पास पहुंचे तो उसने उसे झपटकर पकड़ लिया। भीड़भाड़ वाले इलाके में बीच सड़क पर ही पुलिस और आरोपी के बीच हाथापाई हो गई। दरोगा ने बदमाश को घेरा और दोनों नीचे गिर गए। कुछ ही समय में पासा पलट गया और आरोपी सुनील ने जेब से पिस्तौल निकाल कर दरोगा पर फायरिंग कर दी। आसपास मौजूद ठेली वाले और राहगीर नजारा देखकर हैरान हो गए। चंद मिनट में बस अड्डा परिसर गोली की आवाजों से गूंज गया। घायल दरोगा को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Nainital News: सेना में शामिल न होने से डिप्रेशन में था छात्र! अब हुई मौत
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हरियाणा के जींद में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के दो मुकदमों में एक आरोपित सुनील कुमार काफी समय से फरार था। इतना ही नहीं पिछले दिनों उसने भिवानी के एसपी सुमित कुमार को फोन पर धमकी दे दी थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपित की तलाश में लगाया गया था। शनिवार के शाम को क्राइम ब्रांच के दरोगा सुरेंद्र प्रकाश के नेतृत्व में पांच पुलिसकर्मियों की टीम सादे कपड़ों में बदमाश का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची जहां गोली कांड हो गया।
यह भी पढ़ें: Dehradun Cyber Fraud: खुद को अधिकारी बता कर ठगों ने की लाखों की ठगी
लोकल पुलिस को नहीं दी सूचना
हरियाणा पुलिस ने हरिद्वार पुलिस को इस घटना की सूचना नहीं दी। भीड़ वाले इलाके में अचानक से गोली चलने की वजह से उत्पात मच गया था। लोगों को कुछ समझ नहीं आया की हो क्या रहा है क्योंकि पुलिस वाले सादे कपड़ों में थे। पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना भी यही दी गई की एक युवक ने दूसरे व्यक्ति पर गोली चला दी है। जब पुलिस ने घायल दरोगा और उनके साथियों से बातचीत की तब पूरा मामला पता लगा।