Haridwar News: कोर्ट परिसर में खून की साजिश! पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
Haridwar News: रुड़की से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, हत्या के मामले में तारीख पर आई मुकदमे की वादी महिला को चार बदमाश मारने आए थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। सबके पास से एक पिस्तौल और एक तमंचा समेत कारतूस बरामद हुए हैं। जबकि एक आरोपित चकमा देकर भाग गया। पुलिस ने सभी पर मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है।
क्या है पूरा मामला? (Haridwar News)
हरिद्वार के कनखल निवासी एक महिला हत्या के एक मामले में वादी है। बुधवार को वह कोर्ट में तारीख पर आई थी। सही समय पर पुलिस अधिकारियों को यह सूचना मिली कि कोर्ट परिसर के आसपास कुछ संदिग्ध युवक हथियारों के साथ घूम रहे हैं। जो किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सूचना मिलते ही सीआईयू रुड़की और गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें: Dehradun DM: नदी की धारा मोड़ रिसॉर्ट बनाने से बह गई सड़क!
पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
पुलिस ने कोर्ट के मुख्य दरवाजे के बाहर खड़े होकर तलाशी अभियान (haridwar latest news) चालू किया। जिसे देख कुछ युवक वहां से घबराकर भागने लगे। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और मौके से तीन युवकों को पकड़ लिया। सबके पास से एक पिस्टल 32 बोर और पिस्तौल और तमंचे के नौ कारतूस बरामद किए। एक अन्य युवक मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: Keshav Thalwal: केशव थलवाल मामले में टिहरी पुलिस को लोगों ने घेरा
माधोपुर अंडरपास से मिला युवक (Haridwar News Today)
मौके से फरार हुए युवक का पुलिस ने पीछा किया। वह माधोपुर अंडरपास के पास मिला। उसके पास से भी एक तमंचा और एक दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस सभी चार आरोपितों को कोतवाली ले गई। पुलिस पूछताछ में आरोपीतों अपने नाम मणिकांत शर्मा निवासी ग्राम फिटकरी, मेरठ उत्तर प्रदेश, हर्षदीप मलिक और राजकुमार निवासी मेरठ, अनुज निवासी मेरठ बताया है। उन्होंने कबूल कर लिया है कि वह कोर्ट में हत्या के मुकदमे की वादी महिला को मारने आए थे। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने भी इस बात को कबूला है की हत्या के मामले की वादी महिला को करने के इरादे से बदमाश कोर्ट के आसपास घूम रहे थे।