हरिद्वार

Haridwar News: इस मामले में अपना जिला हरिद्वार आया अव्वल

Haridwar News: उत्तराखंड के  चंपावत, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिला ऋण जमा अनुपात में अव्वल आया है। इसके विपरीत बागेश्वर, पौड़ी और अल्मोड़ा जिले इस मामले में सबसे पीछे हैं। रेड जमा अनुपात से अंदाजा लगाया जाता है कि बैंकों ने जमा राशि के सापेक्ष कितना ऋण वितरित किया है। राज्य में शेरों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक शाखाएं ज्यादा है। राज्य में विभिन्न बैंकों की कुल 2,572 शाखाएं संचालित है। 

ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक शाखाएं ज्यादा (uttarakhand latest news)

आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में स्थापित बैंक शाखों के नेटवर्क में 47.12% बैंक शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में है। इसके अलावा, 23.72 प्रतिशत बैंक शाखाएं अर्ध शहरी क्षेत्र और 29.16% शहरी क्षेत्र में है। ऋण वितरण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 6 मानक तय किए गए हैं। इनमें प्राथमिक क्षेत्र, कृषि ऋण, कमजोर वर्ग, महिला, अंतर ब्याज दर और जमा एवं अग्रिम अनुपात भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: CAG Report: वन संरक्षण की जगह अधिकारीयों ने अपने शोक किए पूरे

लक्ष्य से 6% अधिक ऋण दिया (Haridwar News)

उत्तराखंड में बैंकों ने 30 सितंबर 2024 तक आरबीआई के मानकों के तहत प्राथमिक क्षेत्र के तहत कृषि, एमएसएमई, शिक्षा, लघु गतिविधियों, आवास के लिए 54, 192 करोड़ का ऋण दिया है। यह कुल ऋण का 40% है जो कुल लक्ष्य से 6% ज्यादा है। 

यह भी पढ़ें: Yo Yo Honey Singh के नए गाने ने रिलीज होते ही मचाई तबाही

जमा राशि में हुई बढ़ोतरी (uttarakhand news)

प्रदेश में बैंकों की सभी शाखों में जमा राशि में बढ़ोतरी हुई है। सितंबर 2024 तक बैंकों की कुल जमा राशि 2,07, 518 करोड़ से बढ़कर 2, 27, 375 करोड़ हुई है। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का योगदान 68.73 प्रतिशत, सहकारी बैंकों का योगदान 6.56 प्रतिशत और निजी क्षेत्र के बैंकों का योगदान 19.89% हुआ है। जमा राशि में हर साल 9.56% की बढ़ोतरी भी हो रही है। इसी की तुलना में ऋण वितरण राशि में 4.68 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *