Haridwar News: भागीरथी नगर में सीवर कार्य बना सिरदर्द, पार्षदों ने झाड़ा पल्ला
Haridwar News: हरिद्वार नगर निगम के भूपतवाला में नमामि गंगे योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से सीवर लाइन का काम किया जा रहा है। लेकिन, सीवर लाइन का काम लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। नमामि गंगे का यह प्रोजेक्ट साल 2024 से शुरू हो गया है और साल 2026 तक पूरा करने का टारगेट है। स्थानीय लोगों का कहना है की विभाग धीमी गति से कार्य कर रहा है। भूपतवाला स्थित जसविंदर कॉलोनी में 2024 से सीवर लाइन का कार्य चल रहा है। जिस वजह से पूरी सड़क की स्थिति उबड़-खाबड़ हो गई है।

सड़क की ऐसी हालत बड़ी दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है। गलियां ही नहीं बल्कि मुख्य चौक की सड़कों की भी हालत बेहद खराब हैं। फिलहाल हरिद्वार में कावड़ मेला शुरू हो गया है। शासन प्रशासन द्वारा व्यवस्था के बड़े दावे किए गए हैं। लेकिन, मुख्य सड़कों के चौराहों की स्थिति अलग कहानी बयां कर रही है।
सुव्यवस्थित व्यवस्था की असलियत (haridwar news)
कॉलोनी के अंदर से लेकर मुख्य चौराहे पर भी सीवर लाइन का काम हो रहा है। जिसकी वजह से सड़क बीच में से खुदी हुई है। नमामि गंगे ने यह प्रोजेक्ट प्राइवेट कंपनी को दिया है। जिसके तहत सीवर लाइन के विभिन्न कार्यों के अलग-अलग ठेकेदार हैं। सूत्रों से पता चला है कि सीवर लाइन का यह कार्य जर्मनी की कंपनी के आईडिया से प्रभावित होकर किया जा रहा है। हालांकि, यह सराहनीय कार्य है। इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों (namami gange sewer line project) से ठेकेदार सीवर लाइन का काम संभाल रहे हैं। सड़क खोदने से लेकर, पम्पिंग और गड्ढे भरने तक के ठेकेदार अलग बताए गए हैं। इतनी व्यवस्था होते हुए भी सड़कों की स्थिति फिर भी दयनीय है। बिना मरम्मत के छोड़ी गई सड़क को सही से भरा भी नहीं गया है। सड़क पर बुरी तरह से पत्थर फैले हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Haridwar Kawar News: गंगा की तेज धारा में बहते दिखाई दिए तीन कावड़िया
भागीरथी नगर चौक पर बुरे हालात

भागीरथी नगर चौक से लोगों का आना-जाना लगा रहता है। यह मार्ग वार्ड की कई कॉलोनी को जोड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि- “बच्चे, बुजुर्ग और बाइक सवार रोज आवाजाही करते हैं। कई लोगों की टू-व्हीलर इन पत्थरों पर स्लिप भी हो गई है। आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है लेकिन जनप्रतिनिधियों को कोई सुध नहीं है। जबकि इस चौक से पार्षद और जनप्रतिनिधियों (haridwar politics) का आना-जाना भी लगा रहता है। तब भी इस समस्या का निवारण होता हुआ नहीं दिख रहा है। लग रहा है कि जनप्रतिनिधि कोई बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे हैं। जिसके बाद वह इस मामले में कुछ करेंगे और अपना वोट बैंक चमकाएंगे।”
जनप्रतिनिधियों पर लगे आरोप (haridwar latest news)
अन्य स्थानीय ने यह भी कहा कि- “जब सीवर लाइन का कार्य शुरू हुआ था तो हर वार्ड के पार्षद और उनके जनप्रतिनिधि सामने आकर कहते थे कि हमारे जरिए सीवर लाइन का कार्य हो रहा है। क्योंकि उसके बाद नगर निगम चुनाव होने थे। सीवर लाइन के काम को अपना वोट बंद बनाकर पार्षदों और जनप्रतिनिधियों ने चुनाव में यह इस्तेमाल किया। तो क्या अब उन जनप्रतिनिधियों और पार्षदों को अपने ही वार्ड के चौराहे की खरब स्थिति क्यों नजर नहीं आ रही हैं।”

यह भी पढ़ें: Radhika Yadav News: राधिका हत्याकांड में पड़ोसी ने किया बड़ा खुलासा
कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
ठेकेदारों द्वारा सीवर लाइन कार्य के लिए सड़क पहले खोदी गई। सीवर लाइन (haridwar sewer line work) का कार्य हुआ और उसके बाद बिना मरम्मत सड़क को छोड़ दिया गया। फिलहाल बारिश का मौसम है। बिना मरम्मत के छोड़ दी गई सड़के बरसात होने की वजह से गड्ढो में तब्दील हो गई। जब स्थानीय लोगों ने आवाज उठाई तो किसी तरह से गड्ढो को भरा गया। कुछ स्थानों पर पत्थर और सीमेंट समेत मिट्टी का मिश्रण बनाकर गड्ढे को भर गया। लेकिन, हैरानी वाली बात है की जोरदार बारिश के बाद कई स्थानों पर मिश्रण बैठ गया और ऊपर खाली पत्थर ही फैले हुए हैं। हर दिन कोई ना कोई दुर्घटना भी हो रही है।