Haridwar News: घोर कलयुग! विवाहिता ने अपने ससुराल में प्रेमी से करवाई चोरी
Haridwar News: हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रानीपुर क्षेत्र में एक बहू ने अपने ही ससुराल में प्रेमी से चोरी करवा दी। पति से विवाद के चलते अलग रहने वाली विवाहिता ने साजिश करते हुए अपने प्रेमी को चोरी करने के लिए ससुराल भेज दिया। प्यार में चोर बने प्रेमी ने लाखों के जेवरात पर हाथ साफ किया। हालांकि, दोनों का प्लान कामयाब नहीं हुआ और 24 घंटे के अंदर ही प्रेमी चोर पुलिस के गिरफ्त में आ गया। फिलहाल पुलिस विवाहिता की तलाश कर रही है। पूछताछ (Haridwar Crime News) में पता चला है कि इस स्टोरी के बाद विवाहिता अपने प्रेमी के साथ शादी करने वाली थी।
ससुर ने लगाए बहू और प्रेमी पर आरोप (Haridwar News)
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव दादूपुर गोविंदपुर निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 21 मई को उनकी पत्नी और बच्चे सहारनपुर शादी में गए थे। वह अपनी दुकान पर मौजूद थे। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति पिछली दीवार फांदकर उनके घर के अंदर घुस गया और घर के संदूक में रखे सोने चांदी के जेवर चुरा लिए। व्यक्ति ने घटना के पीछे अपनी बहू और उसके प्रेमी पर चोरी का हाथ बताया है।
Haridwar News: गड्ढे में धसने से बची ट्रैवलर, सिवर लाइन के काम ने मचाई तबाही
विवाहिता के साथ था प्रेम प्रसंग
मुकदमा दर्ज करने के बाद रानीपुर कोतवाली (Haridwar Latest News) पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोर बने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी के जेवर भी बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी प्रेमी ने बताया कि उसका विवाहिता के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग है। पति से विवाद होने के बाद वह अलग रह रही है। उसी ने बताया था कि ससुराल में एक कमरे में संदूक रखी है। जिसमें कुछ जेवर है जिन्हें चोरी कर हम कहीं भाग कर शादी कर लेंगे।