हरिद्वार

Haridwar News: निजी अस्पताल में 19 वर्षीय लड़की की मौत से हुआ बवाल

Haridwar News: हरिद्वार शहर के एक निजी अस्पताल में 19 साल की लड़की की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने निजी अस्पताल के डॉक्टर पर आरोप लगाए हैं। लड़की की मौत के बाद परिजन गुस्सा हो गए और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। इसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है।

एसडीएम ने दी जानकारी (Haridwar News)

एसडीएम जितेंद्र सिंह ने इस मामले में जानकारी दी है कि अस्पताल को सील कर दिया गया है। पांच मरीजों को दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है। अग्रिम जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीम बना दी है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मृतक लड़की के परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार को पेट दर्द की शिकायत पर लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया कि इंजेक्शन देने के बाद बच्ची की तबीयत खराब होने लगी और शनिवार शाम को लड़की ने दम तोड़ दिया। लड़की की मौत के बाद डॉक्टर अस्पताल से फरार हो गए और परिजन अस्पताल के बाहर ही डटे रहे। परिजनों ने निजी अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

हॉस्पिटल किया सील (Haridwar News Latest )

घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ भी की। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत किया। इसके साथ ही मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रही। घटना के बाद अस्पताल सील कर दिया गया है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शुरुआती जांच में खामियां मिलने की वजह से अस्पताल को सील किया और सीएमओ उन्हें पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम गठन कर दी है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल प्रबंधन से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *