Haridwar News: अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को गंगा किनारे दी श्रद्धांजलि
Haridwar News: उत्तरी हरिद्वार स्थित परमार्थ घाट पर गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में हुए भयानक विमान हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संतों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने मां गंगा के तट पर दीपदान किया। साथ ही दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की। 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी गई।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि (Haridwar News)
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के दुखद अवसर पर BJP नेता विदित शर्मा ने कहा कि- “यह हादसा पूरे देश के लिए एक गहरी त्रासदी है। मैं मां गंगा से प्रार्थना करता हूं कि मृतकों परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें।” इस श्रद्धांजलि सभा का समापन भी भावपूर्ण वातावरण में हुआ। सभी ने मां गंगा के समीप दीप प्रज्वलित कर सामूहिक रूप से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की।
अहमदाबाद में हुआ था विमान क्रैश
एयरपोर्ट पर गुरुवार को विमान क्रैश हुआ। यह विमान गुजरात से लंदन के लिए रवाना हुआ ही था। इस दौरान टेक ऑफ करने के कुछ सेकेंड बाद भी विमान अनियंत्रित होकर पास ही मौजूद बीजे मेडिकल कॉलेज (bj medical college) की बिल्डिंग में घुस गया। इस हादसे में विमान में मौजूद 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हो गई है। केवल एक व्यक्ति इस हादसे में बच पाया है। यात्रियों के अलावा लगभग 30 से 40 स्थानीय लोगों ने भी अपनी जान गवा दी है। जिसमें एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे ट्रेनी डॉक्टर और कैंटीन में काम करने वाला स्टाफ भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: Thailand Air India: Air India के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग! लोगों में खौफ
कांग्रेस नहीं छोड़ रही राजनीति का मौका
अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा विपक्ष (congress party) के लिए जैसे राजनीति को चमकाने का एक सुनहरा मकसद बन गया है। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए निशान साधा है। सुप्रिया श्रीनेत ने फोटो के साथ लिखा इस देश का दुर्भाग्य है मौत के मंजर में भी फोटोशूट जारी है।
डीवीआर की जाँच करेगी फॉरेंसिक टीम (ahmedabad plane crash)
गुजरात में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान के मलबे से एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (ahmedabad air india plane crash) बरामद किया है। एटीएस के कर्मचारियों द्वारा जानकारी दी गई कि यह एक डीवीआर है जिसे मलबे से बरामद किया गया है। फॉरेस्टिंग टीम द्वारा इसकी जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: विमान जलकर राख! 266 लोगों की गई जान
प्लेन क्रैश मामले में एटीएस करेगी जांच
अहमदाबाद एयर इंडिया (ahmedabad plane crash update) प्लेन क्रैश मामले की जांच आतंकवाद विरोधी दस्ता करेगा। एटीएस ने साइट से मिला डीवीआर अपने कब्जे में ले लिया है। फॉरेंसिक टीम ने क्रैश साइट से सैंपल इकट्ठा किए हैं, जो जांच के लिए जाएंगे।