Haridwar News: कांवड़ियों और जवानों में क्यों हुई थी झड़प?
Haridwar News: हरिद्वार में कांवड़ियों और पुलिस जवानों के बीच झड़प हुई है। यहां कावड़ यात्रा के दौरान बहादराबाद टोल प्लाजा पर हाईवे पर बैठे कांवड़ियों को हटाने पहुंची पुलिस टीम पर अचानक पथराव शुरू हो गया। उन्हें काबू में करने की कोशिश करने के लिए पुलिस ने जवाबी हमले के तौर पर लाठी चार्ज किया। पथराव में दरोगा करम सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कांवड़ियों और जवानों में क्यों हुई झड़प? (haridwar news)
घटना उस समय शुरू हुई जब टोल प्लाजा पर कावड़ यात्री सड़क पर बैठकर जाम लगाए हुए थे। उन्हें पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो पहले कहासुनी हुई और फिर कुछ ने अचानक से पत्थराव शुरू कर दिया। पत्थरबाजी में दरोगा करम सिंह चौहान (haridwar fight between police and kawariyan) के सिर पर गंभीर चोट लगी है। जल्दबाजी में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: Dehradun News: राज्य में ढोंगी बाबाओं की बजेगी बैंड! नहीं चलेगी धोखाधड़ी
बुलानी पड़ी पैरामिलिट्री फोर्स
जब कावड़ियों और पुलिस के बीच हालात बिगड़ने लगे तो पैरामिलिट्री फोर्स को स्थिति संभालने के लिए बुलाना पड़ा। पथराव कर रहे कावड़ियों ने वहां खड़े एक सरकारी वाहन और निजी बस में भी तोड़फोड़ की। पैरामिलिट्री फोर्स ने भीड़ को हटा दिया और टोल प्लाजा क्षेत्र में देर रात तक भी भारी पुलिस बल तैनात रहा।
चार लोग मौके से हुए गिरफ्तार (haridwar latest news)
इंस्पेक्टर नरेश राठौर ने बताया कि चार आरोपियों को मौके से हिरासत में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा संबंधित धाराओं में कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है की कावड़ यात्रा की आड़ में कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें: Haridwar Jail: ये क्या! हरिद्वार जेल में आयोजित हुई शिव महापुराण कथा
महिला पुलिसकर्मी के साथ की बदतमीजी
अगले मामले में प्रेम नगर आश्रम में कावड़ियों ने महिला पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता (kawar yatra 2025) की। इसके बाद सिंह द्वारा और प्रेम नगर चौक पर भी टकराव की स्थिति बन गई। हालात न बिगड़े इसके लिए पुलिस को लाठियां फटकारनी ही पड़ी।