हरिद्वार

Haridwar News: हरिद्वार में बढ़ते नशे पर बॉबी पवार लेंगे बड़ा कदम?

Haridwar News: बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष व टिहरी लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी बॉबी पंवार हरिद्वार पहुँचने पर माँ गंगा जी का आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात माँ सुरेश्वरी देवी जी के दर्शन किये। बॉबी पंवार ने उत्तरी हरिद्वार में स्थित आनन्देश्वर महादेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। बॉबी पंवार के हरिद्वार (Haridwar News) आने की सूचना मिलते ही बॉबी पंवार के समर्थको एवं राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोगों का मिलने के लिए ताँता लगा रहा। 

बॉबी पंवार से मिलने आए लोग (haridwar news)

बॉबी पंवार (bobby panwar) ने अपने समर्थको से वार्ता करते हुए कहा की आज वह गंगा स्नान के लिए आये हुए हैं। और जल्द ही हरिद्वार में सभी लोगों से मुलाकात कर आशीर्वाद लेंगे। इस अवसर कपिल शर्मा जौनसारी ने बॉबी पंवार से शिष्टाचार भेंट की और हरिद्वार के कुछ मुख्य विषयों पर कई चर्चा हुई। कपिल शर्मा जौनसारी कहा की राजनीति में मतभेद हो सकता हैं लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए। भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ने के लिए हम सबको एक होना चाहिए।

Roorkee News: चलती कार में लगी आग, पुलिसकर्मी बना रक्षक 

हरिद्वार में बढ़ते नशे पर बॉबी पवार लेंगे बड़ा कदम?

इस अवसर पर हिन्दू धर्म गुरु महंत शुभम गिरी ने कहा की धर्मगरी हरिद्वार (haridwar latest news) में नशा बढ़ता जा रहा हैं। जिस पर रोक लगनी चाहिए इस अवसर पर पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष तरुण व्यास सामाजिक कार्यकर्ता गगन खटटर, मुकुल चौहान, दाताराम शर्मा, तरुण व्यास, जुगेन्द्र यादव, रवि पाण्डेय, पंकज पंत, कपिल तुषार, कुलदीप भाटी दिशांत शर्मा हरीश जोशी आदि लोग उपस्थित रहें।

Haridwar Police: गौ तस्कर सहारनपुर निवासी प्रदीप को पुलिस ने मारी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *