हरिद्वार

Haridwar Nikay Chunav: भाजपा प्रत्याशी को डिबेट के दौरान आया हार्ट अटैक

Haridwar Nikay Chunav: उत्तराखंड निकाय चुनाव (Uttarakhand Nikay Chunav) के मद्देनजर सभी वार्ड के प्रत्याशी डिबेट में हिस्सा ले रहे हैं। हरिद्वार के वार्ड नंबर 4 में प्रत्याशियों की लाइव डिबेट में एक बड़ी घटना घट गई। दरअसल हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 4 से भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध भारती को लाइव डिबेट कार्यक्रम के दौरान हार्ट अटैक आ गया। 

प्रत्याशी की स्थिति सामान्य (Haridwar Nikay Chunav)

अनिरुद्ध भाटी को ज्वालापुर(Haridwar News) क्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद पार्टी के कई नेता और बड़ी संख्या में समर्थक उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। अनिरुद्ध भाटी तीन बार से भाजपा के पार्षद हैं और वर्तमान में चौथी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। फिलहाल अनिरुद्ध भाटी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। 

कांग्रेस प्रत्याशी पर लगाया गया गुंडा एक्ट

राज्य में चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे हैं। अभियान के तहत एक कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दरअसल, हरिद्वार पुलिस ने वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी निखिल सोदाई के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Madarsa: गैर मदरसों का हुआ बड़ा खुलासा,होगी सख्त कार्रवाई  

आरोपी निखिल सौदाई के खिलाफ शराब अधिनियम सहित कई अन्य मुकदमे दर्ज है। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के  द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चुनाव के शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आपराधिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।  जिन प्रत्याशियों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज है उनको चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *