हरिद्वार पुलिस: झोपड़ी में छिपा था चुनाव का शराबी प्लान
हरिद्वार पुलिस: प्रत्याशियों को लुभाने के लिए नगर निकाय चुनाव के दौरान मंगाई गई शराब की खेप के साथ पुलिस (हरिद्वार पुलिस) ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी वाली बात यह है कि एक झोपड़ी में 25 शराब की पेटियां छुपाई गई थी। बीते दिन मंगलवार को 25 बेटियों में देसी और अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। हरिद्वार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा अन्य साथियों की भी तलाश जारी है।
शराब के बदले वोट की डील
ऐसा हर चुनाव में देखा जाता है की प्रत्याशियों को लुभाने के लिए पानी की तरह पैसा और शराब बहाई जाती है। चुनाव के मद्देनजर इन गतिविधियों पर ध्यान रखने के लिए पुलिस टीम बनाई गई। इसी पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात मुखबिर से सूचना मिलने के बाद चमगादड़ टापू के पास एक झोपड़ी में छापा मारा। जहां पर 25 पेटी अवैध शराब के साथ मनोज निवासी चंडीघाट, हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। शराब की पेटियों में माल्टा देसी शराब और अंग्रेजी शराब सोलमेट मार्का के कुल 1208 पव्वे बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें: HMPV Virus Cases: कोरोना से खतरनाक है ये वायरस, ऐसे रखे अपना ध्यान
आरोपी ने किया बड़ा खुलासा
पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चुनावी माहौल में प्रत्याशियों को शराब देकर मुनाफा कमाने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ओवैस शराब जुटाई थी। चुनाव के दौरान हमें शराब की मांग बढ़ने पर उसे ज्यादा दामों पर बेचना था। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी के साथियों की तलाश की जा रही है।