Haridwar Police: गौ तस्कर सहारनपुर निवासी प्रदीप को पुलिस ने मारी गोली
Haridwar Police: हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर से आधी रात एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आधी रात गोवंश चोरी कर फरार हो रहे कार सवार गौर तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गौ तस्करों की कार पेड़ से टकरा गई और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस (Haridwar Police) द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक तस्कर के पैर में गोली लग गई।

पुलिस ने गौर तस्कर को पकड़ा
सिडकुल थाना क्षेत्र (haridwar news) में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की और एक तस्कर के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब निकले।
Haridwar: प्रेमिका के नाराज होने पर प्रेमी ने उठाया बड़ा कदम, सब हुए हैरान
सहारनपुर निवासी है तस्कर
तस्कर की पहचान सहारनपुर निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस उसके फरार साथियों की तलाश में जुटी हुई है। आधी रात से लेकर सुबह तक भी पुलिस इस काम में लगी रही।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने दी जानकारी (Haridwar Police)
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि बुधवार की देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली। सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर से कुछ संदिग्ध लोग एक बछड़ा चोरी कर अपनी सेंट्रो कार में डालकर ले गए हैं। ऐसा होने पर सिडकुल थाना अध्यक्ष मनोहर भंडारी ने अपनी टीम के साथ मिलकर संदिग्ध कार सवार तस्करों की तलाश शुरू कर दी।
Haridwar Madarsa: अवैध मदरसे पर हुई बड़ी कार्रवाई, पुलिसबल तैनात
कुछ देर बाद पुलिस टीम (haridwar news today) का गौ तस्करों से आमना सामना भी हुआ। हालांकि, पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा। पुलिस से बचकर भागने की हड़बड़ाहट में तस्करों की कार पेट से टकराई। इसके बाद सभी ने कर से उतारकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि दो दिन पहले उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में गे छोरी का प्रयास भी प्रदीप और उसके दो साथियों ने ही किया था।