Haridwar Shop Scam: देहरादून निवासी महिला के साथ 30 लाख रुपए की ठगी
Haridwar Shop Scam: हरिद्वार में देहरादून की महिला से 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपियों ने फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रखी गई दुकान को बेचने का सौदा किया और 30 लाख रुपए अग्रिम धनराशि लेने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं कराई है। पुलिस ने शिकायत के बाद दंपत्ति समेत तीन लोगों (Haridwar Shop Scam) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देहरादून निवासी महिला के साथ Haridwar में ठगी
देहरादून निवासी बाबा विहार, नालापानी चौक, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून निवासी प्रीती जोशी ने शिकायत में बताया कि उन्होंने मधु बंसल, निवासी हरिद्वार (Haridwar Latest News) से 21 अगस्त 2023 को मोती बाजार में स्थित लिबास स्टोर नाम की दुकान 35 लाख रुपए में खरीदने का एग्रीमेंट बनाया था। उन्होंने 30 लाख रुपए एडवांस धनराशि के तौर पर दे दिए थे। बचा हुआ पैसा रजिस्ट्री के दौरान देने की बात हुई थी।
Haldwani: रिश्ते हुए शर्मशार! पिता ने किया नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म
रजिस्ट्री की प्रक्रिया में घटना (Haridwar Shop Scam News)
रजिस्ट्री की तारीख आने पर मधु बंसल ना तो रजिस्ट्री ऑफिस गई और ना ही प्रक्रिया पूरी की। बाद में पता चला की दुकान पहले से ही फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रखी हुई थी और उस पर लोन चल रहा था। यह लोन मधु और उनके पति और बेटे के खातों में गया था। फिलहाल पुलिस ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात और कूटरचित दस्तावेजों की धाराओं में मामला दर्ज किया है।