Haridwar: दिन दहाड़े हाइवे पर तेज रफ़्तार मे दौड़ रहें रेत-बजरी से भरे ट्रक
Haridwar: हरिद्वार मे रेत-बजरी से भरे ट्रक दिन दहाड़े हाइवे पर तेज रफ़्तार मे दौड़ रहें हैं। आखिर ये दिन दहाड़े कैसे चल रहें हैं? इस बात को लेकर शासन और प्रशासन (Haridwar) पर यह प्रश्न उठता हैं। यदि कोई व्यक्ति बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के गाड़ी चलाता हैं, तो उन पर कार्यवाही होती हैं।

सड़क पर भरे ट्रकों पर कब होगी कार्यवाही?
भरे ट्रको पर आखिर कार्यवाही क्यों नहीं होती है? कपिल शर्मा जौनसारी का कहना हैं की कुछ दिन पूर्व मे लच्छीवाला टोल प्लाजा पर भी ट्रक के अनियंत्रित होने की वजह से ही कार सवार दो लोगों के साथ दुर्घटना घटी थी। उसके बाद हाल ही मे विकासनगर में बाइक सवार नवयुवक की ट्रक की चपेट मे आने से मौत हुई थी।
Haridwar के आर्य नगर गांव के घर में हुआ जोरदार ब्लास्ट, घर के उड़े परखच्चे
बहादराबाद में भी टैक्टर ट्रॉली से हुई दुर्घटना (Haridwar Road Accidents)
हरिद्वार के बाहदराबाद में भी टैक्टर ट्रॉली की तेज रफ़्तार होने के कारण लगभग 18 माह के बच्चे को घर के बाहर खेलते हुए टैक्टर चालक ने रौंद दिया था। इस लापरवाही के कारण बच्चे की मृत्यु हो गई।
Haridwar: पुलिस कस्टडी से फरार हुआ बदमाश, जिले में मचा हड़कंप
अवैध खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगवाएं
कपिल शर्मा जौनसारी ने शासन प्रशासन (Haridwar Police) पर आरोप लगाया की यदि शासन प्रशासन चाहे तो प्रदेश मे हो रहें अवैध खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगवा सकते हैं। लेकिन अच्छा खासा तालमेल होने के कारण राजनैतिक लोगों के साथ मिलजुलकर खनन माफियाओं से रिश्तेदारी निभा रहें हैं। जिसका खामियाजा प्रदेश की आम जनता को भुगतना पड़ रहा हैं।