Haridwar: महिला की मौत, कपिल जौंसारी ने खोली स्वास्थ्य सेवाओं की पोल
Haridwar: उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाएं ऐसी स्थिति में क्यों?संस्कृत छात्र एवं समाजसेवी कपिल जौंसारी ने बताया कि उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाएं इतनी कमजोर होती जा रही हैं कि यदि आपको आपातकालीन समय के लिए एम्बुलेंस बुलानी पड़ जाए, तो वह समय से नहीं पहुँच पाती। यह बात उन्होंने एक नहीं, कई बार 108 पर कॉल करके अनुभव की है।
मंगलवार की घटना की जानकारी (haridwar)
कपिल जौंसारी के अनुसार, मंगलवार रात्रि लगभग 8:45 बजे एक महिला अज्ञात अवस्था में पड़ी हुई थी, जिनके मुँह से झाग के साथ खून निकल रहा था। एक व्यक्ति द्वारा 108 पर कॉल की गई, लेकिन कॉल करने के बाद भी एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुँची। इसके बाद कपिल जौनसारी ने अपने फोन से पुनः कॉल की, तो बताया गया कि गाड़ी में कोई दिक्कत आ गई है। जब उन्होंने दूसरी गाड़ी के लिए कहा, तो विभागीय व्यक्ति द्वारा कहा गया कि अभी हमारे द्वारा आपको संपर्क किया जाएगा, लेकिन ना तो एम्बुलेंस पहुँची और ना ही किसी का कॉल आया।
स्वास्थ मंत्री से बात बेनतीजा (haridwar news)
कपिल ने बताया कि उसके बाद लगभग 9:26 मिनट पर जब उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी को कॉल की, तो दूसरी बार कॉल करने पर उनसे 57 सेकंड इस विषय पर बात हुई। मंत्री जी ने कहा कि “अभी बात करके भेजता हूँ”। लेकिन उनकी बात भी लगता है किसी ने नहीं सुनी, क्योंकि एम्बुलेंस फिर भी समय पर नहीं पहुँची।
सिस्टम के आगे हारी जिंदगी
कपिल जौंसारी का कहना है कि या तो स्वास्थ्य मंत्री अपने विभाग को व्यवस्थित करने में विफल हैं या फिर प्रदेश की सरकार के पास आपातकालीन गाड़ियों (uttarakhand health department) की कमी है। अगर समय से एम्बुलेंस आ जाती, तो शायद समय पर उपचार मिल जाता, लेकिन उक्त महिला को समय से उपचार न मिलने के कारण दम तोड़ना पड़ा।
धर्मनगरी के बुरे हाल तो पहाड़ों में क्या होगा? (dhan singh rawat)
उन्होंने चिंता जताई कि जब धर्म नगरी हरिद्वार में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की यह स्थिति है, तो पर्वतीय क्षेत्र में क्या स्थिति होगी? आखिर जनता क्यों नहीं समझती इन बातों को? कब तक किसी राजनीतिक पार्टियों के झंडा और डंडे उठाने का कार्य करते रहेंगे!सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत पर साधा निशाना कपिल जौंसारी ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधा है और कहा कि माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, आपको हरिद्वार लोकसभा की जनता ने वोट हरिद्वार लोकसभा के विकास के लिए दिया है, ना कि देहरादून में रहने के लिए। इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए।