उत्तराखंड

Hemkund Sahib: हेमकुंड साहिब हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग हुई शुरू

Hemkund Sahib: हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 19 मई से शुरू हो गई है। बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट दोपहर 12:00 बजे से खुल गई है। 25 मई से 25 जून तक की यात्रा के लिए आप टिकट बुक कर सकते हैं। हेमकुंड साहिब का पाठ 25 मई को खुलेंगे। इसी दिन से गोविंद घाट से घांघरिया के लिए पवन हंस एविएशन के माध्यम से हेलीकॉप्टर सेवा संचालित होगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डययन विकास प्राधिकरण ने हेलीकॉप्टर सेवा टिकट (Hemkund Sahib) की बुकिंग शुरू कर दी है। 

गोविंदघाट से घांघरिया तक हेली सेवा संचालित (Hemkund Sahib)

आईआरसीटीसी ने वेबसाइट (Hemkund Sahib Helicopter booking) पर बुकिंग की सूचना जारी कर दी है। हेमकुंड साहिब के लिए गोविंदघाट से घांघरिया तक हेलीकॉप्टर सेवा संचालित करते हैं। इसमें प्रति यात्री आने जाने का किराया 10,080 रुपए (Hemkund Sahib helicopter booking price) है। हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए यात्रा पंजीकरण होना अनिवार्य है। आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट है https://www.heliyatra.irctc.co.in/ पर हेमकुंड साहिब हेली सेवा के लिए टिकट बुकिंग की जा रही है।

सभी तैयारियां हुई पूरी (Hemkund Sahib Yatra 2025)

हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलने वाले हैं। इसको लेकर तैयारी जोरों पर है। जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को गोविंदघाट से पुलना तक सड़क के गड्ढे भरने सहित अन्य कार्यों को मिशन मोड में पूरा किया। लोनिवि ने पुलना से हेमकुंड साहिब आस्था पथ पर रेलिंग, साइन बोर्ड और गोविंद घाट में बैली ब्रिज पर वाहन क्षमता का साइन बोर्ड लगाया है। इसके अलावा अटलाकोटी में मेडिकल रिलीफ पोस्ट के प्री फैब्रिकेटेड हट  का काम भी पूरा कर लिया गया है। 

Hemkund Sahib Yatra: 200 वर्षों तक गुमनाम रहा हेमकुंड साहिब, जानें इतिहास

हेमकुंड साहिब का इतिहास

हिमालय की हसीन नदियों में स्थित गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब को सिखों (Hemkund Sahib Yatra Update) के सबसे पवित्र स्थान में से एक माना जाता है। इसकी सुंदरता किसी का भी मन मोह लेती है। ऐसा माना जाता है कि सिखों के दसवँ गुरु- गुरु गोबिंद सिंह ने अपने पिछले जन्म में ध्यान साधना की थी और वर्तमान जीवन लिया था। 

Rishikesh AIIMS: पहलगाम हमले के बाद डॉक्टर ने बांटी मिठाई, दर्ज हुई FIR

क्यों पड़ा Hemkund Sahib नाम?

हेमकुंड एक संस्कृत नाम है जो दो शब्दों से हिम अर्थात बर्फ और कुंड अर्थात कटोरा को मिलकर बना हुआ है। गुरु गोबिंद सिंह द्वारा रचित दशम ग्रंथ के अनुसार यह वह जगह है जहां पांडू राजा अभ्यास योग करते थे। इसके अलावा यह कहा गया है कि जब पांडू हेमकुंड पहाड़ पर गहरे ध्यान में थे तो भगवान ने उन्हें गुरु गोबिंद सिंह के रूप में यहां पर जन्म लेने का आदेश दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *