Hera Pheri 3: क्या पंकज त्रिपाठी बनेंगे Hera Pheri 3 के बाबू भैया?
Hera Pheri 3: अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के सह-अभिनेता हेरा फेरी 3 से दिक्कत अभिनेता परेश रावल बाहर हो गए हैं। जब से यह खबर सामने आई है तब से फैंस में उदासी देखने को मिल रही है। अब सवाल उठ रहा है कि प्रियदर्शन की इस सुपरहिट कॉमेडी फिल्म में बाबू भैया कौन होगा? इंटरनेट यूजर्स (Hera Pheri 3 Controversy) ने इस पर चर्चा करनी शुरू कर दी है और साथ ही सुझाव भी दे रहे हैं।
क्या पंकज त्रिपाठी होंगे बाबू भैया?
कई लोगों ने बाबूराव की भूमिका के लिए अनुभवी अभिनेता पंकज त्रिपाठी (pankaj tripathi in hera pheri 3) को अपनी पसंद बताया है। इस बारे में जब पंकज त्रिपाठी से पूछा गया तो उन्होंने घुमाफिरा कर इसका जवाब दिया। पंकज त्रिपाठी ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है। बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के एक्टर से पूछा गया कि सोशल मीडिया पर लोग सुझाव दे रहे हैं कि उन्हें हेरा फेरी 3 में कास्ट किया जाना चाहिए। इसपे पंकज त्रिपाठी ने जवाब दिया कि- ऐसा ही कुछ मैंने भी सुना और पढ़ा है लेकिन परेश जी एक बेहतरीन अभिनेता है। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं बाबू भैया के किरदार के लिए परफेक्ट हूं।
परेश रावल के फैसले ने मचाई खलबली (Hera Pheri 3)
इस सप्ताह की शुरुआत में बॉलीवुड हंगामा ने ही खुलासा किया था कि परेश रावल एक्टर अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म से बाहर हो गए हैं। परेश रावल ने फिल्म छोड़ने की वजह अपने एक्स अकाउंट पर बताई और लिखा- मैं यह बताना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से दूर रहने का मेरा निर्णय रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था। मैं फिर से दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई रचनात्मक और असहमति नहीं है। मैं फिल्म निर्देशक श्री प्रियदर्शन के प्रति अपार प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं।
Kiara Advani Bikini Look: वायरल फोटो में हद से ज्यादा हॉट लग रही कियारा
परेश रावल पर लगा 25 करोड़ हर्जाने का दवा
दूसरी ओर पिंकविला ने बताया था कि अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपए (fine on paresh rawal) के हर्जाने का दावा करते हुए मुकदमा दायर किया। इस पूरे मामले में निर्देशक प्रियदर्शन और सुनील शेट्टी ने परेश रावल के फैसले पर अपना आश्चर्य व्यक्त किया है।