IMA Academy: 92 साल के इतिहास में पहली बार महिला कैडेट लेंगी ट्रेनिंग
IMA Academy: भारतीय सैन्य अकादमी में जल्द ही एक बड़ा बदलाव होने वाला है। इस प्रतिष्ठित सैन्य अकादमी में जुलाई से महिला कैडेट्स का पहला बैच शामिल किया जाएगा। अकादमी के 92 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा। अकादमी में महिला कैडेट प्री-मिलिट्री ट्रेनिंग (IMA Academy) प्राप्त करेगी और उसके बाद पास आउट होकर सेना में अफसर बनेंगी।

इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने लिया था बड़ा फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने कुछ समय पहले एक बड़ा फैसला लिया था। जिसमें नेशनल डिफेंस अकादमी के दरवाजे महिलाओं के लिए खोल दिए गए थे। इसके बाद महिला कैडेट्स को एनडीए में प्रवेश मिलना शुरू हुआ था। एनडीए से पास आउट होने के बाद महिला केडेट साल भर का सैन्य प्रशिक्षण (Indian Army) प्राप्त करके भारतीय सैनिक अकादमी में आएंगे।
Rishikesh-Karnprayag Rail Line का कार्य 2026 तक होगा पूरा, सर्वे हुआ शुरू
जुलाई में शुरू होगा पहला बैच
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आगामी जुलाई से अकादमी में महिला कैडेट्स का पहला बैच सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। इंडियन मिलिट्री अकादमी की स्थापना 1 अक्टूबर 1932 को हुई थी। अकादमी से पहले बैच से 40 जैंटलमैन कैडेट पास आउट हुए थे।
Haldwani: काठगोदाम पुलिस की सतर्कता! 19 दिन बाद की FIR दर्ज
पिछले 9 दशक में अकादमी ने अपनी प्रशिक्षण क्षमता 40 कैडेट से 1,650 कैडेट तक बढ़ा दी है। अब तक अकादमी से 65 हजार से ज्यादा ऑफिसर कैडेट इस प्रतिस्टेड अकादमी से पास आउट हो चुके हैं। अकादमी में 34 मित्र देशों को मिले क्रेडिट भी शामिल हैं। अकादमी का गौरवशाली इतिहास रहा है और यहां से पास आउट क्रेडिट ने सभी क्षेत्रों में कामयाबी और नाम हासिल किया है।