उत्तराखंड

IMA POP 2024: भारतीय सेना को कल मिलेंगे 456 युवा, करेंगे भारत मां की सेवा

IMA POP 2024: भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड कल यानी 24 दिसंबर को होगी। नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज बतौर रिव्यूइंग ऑफीसर परेड की सलामी लेंगे। विदेशी मेहमानों,वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और कैडेट के  स्वजनों की मौजूदगी में कल परेड का आयोजन होगा। अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर परेड होगी। 

परेड के बाद आयोजित होने वाली पीपिंग और सेरेमनी के बाद कुल 491(IMA POP 2024) ऑफिसर कैडेट बतौर अधिकारी देश-विदेश की सेना की मुख्य धारा में शामिल होंगे। इनमें से 456 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थल सी को मिलेंगे। वही 35 युवा सैन्य अधिकारी मित्र देशों की सेवा का अभिन्न अंग बनेंगे। 

यह भी पढ़ें: Priyanka Gandhi ने पहली स्पीच में ऐसा क्या कहा कि बीजेपी नेता हुए बैचेन?

आईएमए के पास बढ़ाई गई सुरक्षा(IMA POP 2024)

पासिंग आउट परेड के मध्य नजर अकादमी के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। थोड़े-थोड़े से रास्तों पर भी सुना के सशस्त्र जवान तैनात है। एकेडमी परिसर के बाहर के क्षेत्र में सुरक्षा की जिम्मेदारी दून पुलिस ने संभाला हुआ है। परेड के दौरान शनिवार सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक पंडितवाड़ी से लेकर प्रेम नगर तक जीरो जोन रहेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *