स्पोर्ट्स

Ind Vs Eng Highlights: चारों खाने चित हुआ इंग्लैंड, भारत का जलवा बरकार 

Ind Vs Eng Highlights: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत हासिल कर ली। भारत ने 2019 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का सीरीज में सफाई कर दिया है। भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह जीत हासिल करना बड़ी बात है। रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हारने के बाद यह जीत (england cricket team vs india national cricket team) काफी अहम है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। 

शुभ्मन गिल ने जड़ा शतक (Ind Vs Eng 3rd ODI)

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 356 रन बनाए थे। इसमें शुभमन गिल (shubhman gill) ने 102 गेंद पर 112 रन बनाए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) ने 78, विराट कोहली (virat kohli) ने 52 और केएल राहुल (kl rahul) ने 40 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने चार विकेट झटके। मार्क वुड को दो सफलता मिली। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand UCC पर उठे सवाल, हाईकोर्ट में याचिका दायर

2011 के बाद मचाया जलवा

भारत ने 2011 के बाद इंग्लैंड (england cricket team vs india national cricket team match scorecard)के खिलाफ तीन या उससे अधिक मैचों की सीरीज में सारे मैच जीते हैं। पिछली बार 2011- 12 में टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को 5 मैचों की सीरीज में 5-0 से हराया था। 2000 साल 1984 के बाद से इंडिया अपने होम ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। यह क्रम अभी भी जारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *