India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम हुआ लागू
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष का आज चौथा दिन है। पाकिस्तान ने बौखलाते हुए शुक्रवार रात को जम्मू कश्मीर, पंजाब और राजस्थान से लेकर गुजरात तक के इलाकों में ड्रोन से हमला किया था। हालांकि, इसे भारतीय सैन्यबलों ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तान बैक फुट पर आ चुका है।
डोनाल्ड ट्रंप ने की सबसे पहले घोषणा (India-Pakistan Ceasefire)
शाम करीब 5:30 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump tweet) ने दावा किया कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं। हालांकि गुजरात सरकार ने अरब सागर में मछली पकड़ने की गतिविधियों पर पाबंदी लगाई है। अधिकारियों ने कहा कि नावें वापस बुला ली गई है।
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 10, 2025
भारत-पाकिस्तान तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमत
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने ट्वीट किया कि- पाकिस्तान और भारत तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं। पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है।
Pakistan and India have agreed to a ceasefire with immediate effect. Pakistan has always strived for peace and security in the region, without compromising on its sovereignty and territorial integrity!
— Ishaq Dar (@MIshaqDar50) May 10, 2025
Pakistan ने की थी युद्ध विराम की पहल
पाकिस्तान DGMO ने बातचीत की पहल की। इसके बाद चर्चा और सहमति बनी। किसी अन्य मुद्दे पर, किसी अन्य स्थान पर बातचीत करने का कोई निर्णय नहीं हुआ है।
Chamoli: सेना के जवानों के लिए युवाओं ने शुरू की फ्री टैक्सी सेवाएं
भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम पर सहमत हो गए
विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा कि भारत पाकिस्तान संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आज शाम 5:00 बजे से संघर्ष विराम लागू कर दिया गया है। दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष शाम 5:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया ट्वीट
Foreign Minister एस जयशंकर (S.Jaishankar) ने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है। भारत में आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अधिक रूप अपनाया है। वह ऐसा करना जारी रखेगा।
India and Pakistan have today worked out an understanding on stoppage of firing and military action.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 10, 2025
India has consistently maintained a firm and uncompromising stance against terrorism in all its forms and manifestations. It will continue to do so.
एक बार फिर बात करेंगे भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ
विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ 12 मई को दोपहर 12:00 बजे एक बार फिर बात करेंगे।
कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश (jairam ramesh) ने कहा कि अमेरिका की ओर से किए गए ऐलान के मद्देनजर अब पहले से कही अधिक जरूरत है कि प्रधानमंत्री एक सर्वदलिय बैठक की अध्यक्षता करें और राजनीतिक दलों को विश्वास में ले। संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाए जिसमें बीते 18 दिनों की घटनाओं पर चर्चा हो। चर्चा में पहलगाम आतंकी हमला और आगे की रणनीति शामिल हो तथा सामूहिक संकल्प प्रदर्शित हो।
सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी
विदेश मंत्रालय ने कहा कि युद्ध विराम की कोई पूर्व या पश्चात शर्त नहीं है। यह आश्वासन पाकिस्तान (india-pakistan war) की ओर से किया गया था। सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी। संघर्ष विराम के बाद पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना एयर स्पेस खोल दिया है। पाकिस्तान ने हवाई क्षेत्र पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है।