India vs Australia: ट्रेविस हेड का लाजवाब रिकॉर्ड, इतिहास में दर्ज हुई नई सफलता
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया टीम के बाए हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने धमाल मचाया हुआ है। इंडिया के खिलाफ ट्रेविस हेड का बल्ला लगातार कमाल कर रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एडिलेड टेस्ट मैच में ट्रेविस ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। गाबा टेस्ट मैच में भी उन्होंने शतक जड़ा था। टीम इंडिया के गेंदबाज ट्रेविस के सामने अभी तक बेबस नजर आ रहे हैं। ट्रेविस ने कुछ ऐसा कारनामा भी कर दिखाया है। जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज प्लेयर्स की एक खास लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: AIBE Admit Card: आज जारी होगा ऑल इंडिया बार एग्जाम का एडमिट कार्ड
ट्रेविस ने टेस्ट में भारत के खिलाफ पूरे के हजार रन(India vs Australia)
ट्रेविस को भारत के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में खेलना काफी पसंद है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ट्रेविस ने अपना शतक पूरा किया। इसके साथ-साथ वह टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में 1000 रन बनाने वाले 13वें ऑस्ट्रेलिया(India vs Australia) खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में माइक हसी और जस्टिन लैंगर को भी पीछे छोड़ दिया है। साथ ही वह भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 5वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी है।
तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड
ब्रिसबेन के मैदान पर स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की जोड़ी के बीच चौथे विकेट के लिए डेढ़ सौ रनों की साझेदारी देखने को मिली है। यह इस मैदान पर भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अभी तक किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले साल 2014 में स्टीव स्मिथ और मिशेल जॉनसन के बीच 148 रनों की साझेदारी देखने को मिली थी।
ट्रेविस हेड के करियर की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है। ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय टीम और इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं।उन्हें आक्रामक बाए हाथ के बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है और वह दाहिने हाथ के ऑफ स्पिनर भी है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में मध्य क्रम में बल्लेबाजी की और 2023 आईसीसीविश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा भी थे।