India vs Australia Live: भारत की हुई दमदार जीत, फाइनल में पहुंचा
India vs Australia Live: Varta 360 के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 50 के पार हुआ है।

INDIA SCORE: 267/06 (48.01) | Aus 264 (49.3)
भारत का स्कोर 100 के पार (ICC Champions Trophy 2025)
भारत (India Winner) टीम का स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 100 के पार हो गया है। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतक किए साझेदारी पूरी कर ली है।
India vs Australia Live: 12 ओवर में भारत की टीम का स्कोर दो विकेट पर 61 रन
12 ओवर में भारत (ind vs aus) की टीम का स्कोर (man of the match) दो विकेट पर 61 रन है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 13 गेंद में दो चौकों की मदद से 11 रन पर है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक चौकी के साथ 18 गेंद में 12 रन बनाए हैं।
भारत का स्कोर हुआ 50 के पार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 50 रन के पार हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दो जबरदस्त झटका दिए हैं। भारत ने 10 ओवर के बाद दो विकेट पर 55 रन बना लिए हैं।
Shama ने Rohit को बोला “मोटा”; BJP बोली अब क्या Rahul को क्रिकेट खिलाओगे
कप्तान रोहित शर्मा हुए आउट (India vs Australia Live Score)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आउट कर दिया है। रोहित 29 गेंद पर तीन चौक और एक छक्के की मदद से 28 से बना कर आउट हुए।
Yuzvendra-Dhanashree के तलाक की वजह बना कोरियोग्राफर
भारत को लगा पहला झटका (India vs Australia Match Today)
भारतीय टीम को पांचवें ओवर में बड़ा झटका लगा जिसमें शुभ मंगल आउट हुए। भारत ने पांच ओवर की समाप्ति तक एक विकेट पर तीस रन बना लिए हैं।